Posted on 19 June 2023 by admin
कांग्रेस संगठन में बदलाव की कवायद चल रही है, क्योंकि प्रियंका गांधी ने यूपी छोड़ मध्य प्रदेश की ठौर पकड़ ली है, सो यूपी के लिए एक नए प्रभारी की तलाश जारी है। सूत्रों की मानें तो यूपी इंचार्ज के लिए प्रियंका खेमा अपनी ओर तारिक अनवर का नाम आगे कर रहा है, लेकिन सलमान खुर्शीद जैसे पार्टी के सीनियर नेता इस बात का विरोध कर रहे हैं। सलमान का तर्क है कि चूंकि यूपी में ठाकुर मुख्यमंत्री है तो कांग्रेस को किसी मुस्लिम की बजाए एक ब्राह्मण चेहरे को यूपी का प्रभारी बनाना चाहिए। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के ब्राह्मण नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी का नाम आगे किया जा रहा है। हालांकि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कई मौकों पर राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा जता चुके हैं फिर भी पार्टी का एक धड़ा यूपी प्रभारी के तौर पर उनके नाम की वकालत कर रहा है। कहते हैं यूपी इंचार्ज का फैसला पार्टी राहुल के अमरीका से वापिस लौटने के बाद ही करेगी। वहीं महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को भी बदले जाने की चर्चा जोरों पर है। कहते हैं कांग्रेस के इस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने कांग्रेस हाईकमान से कई मौकों पर शिकायत की है कि पटोले की अनावश्यक बयानबाजी से गठबंधन धर्म को नुकसान पहुंचता है, ऐसे में किसी सीनियर कांग्रेसी को महाराष्ट्र की कमान दिए जाने की सुगबुगाहट है।
Posted on 19 June 2023 by admin
महाराष्ट्र के पुणे के भाजपा सांसद गिरिश बापट और चंद्रपुर के कांग्रेसी सांसद सुरेश नारायण उर्फ बालू धानोरकर के निधन से यह दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। एक संभावना यह भी जतायी जा रही है कि इन दोनों सीटों के उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ करा दिए जाएं, सूत्र बताते हैं कि भाजपा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समय पूर्व कराना चाहती है जिससे कि वहां कि मौजूदा राजनीतिक अथिरता से पार पाया जा सके। भाजपा अपने पूर्व सांसद हंसराज गंगाराम अहीर से चंद्रपुर के उपचुनाव में उतरने को कह रही है, अहीर इस वक्त राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हैं, सूत्र बताते हैं कि उन्होंने यह कहते हुए पार्टी नेतृत्व के इस ‘आफर’ को ठुकरा दिया कि महज चंद महीनों के लिए चुनाव में इतना धन झोंकने का क्या औचित्य, जब अगले कुछ महीनों में 24 के आम चुनाव होने ही हैं। ऐसे में देवेंद्र फड़नवीस ने दिवंगत धानोरकर की विधायक पत्नी प्रतिभा धानोरकर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की पेशकश की है। पर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व फिलहाल धानोरकर परिवार से एक दूरी बनाए रखने का पक्षधर है, क्योंकि ईडी इन दिनों धानोरकर परिवार के नागपुर में बने उस आलीशान होटल की जांच में जुटी है।
Posted on 19 June 2023 by admin
पिछले काफी समय से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के दरम्यान असहज करती तल्खियों का जमावड़ा है। पायलट और गहलोत दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ सीधा हमला बोला है। पर अपनी अमेरिका की यात्रा पर रवाना होने से पूर्व राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठकर इस मामले को निपटाने की पहल की है। इसी पहल के तहत साफ किया गया है कि पायलट और उनके 3 समर्थक विधायकों पर पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करेगी। पायलट ने राहुल के समक्ष यह भी अर्ज किया था कि ‘इस चुनावी बेला में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उन्हें ‘फ्रीहैंड’ दिया जाए, भले ही पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट न करे पर पार्टी में उनके इकबाल को सलामत रखा जाए।’ पायलट अपने चुनावी अभियान का पूरा फोकस युवा केंद्रित रखना चाहते हैं जिससे कि प्रदेश के युवाओं को यह संदेश दिया जा सके कि प्रदेश को अगला युवा सीएम मिलने जा रहा है। पार्टी हाईकमान की रणनीति भी बेहद साफ है कि आनेवाले राजस्थान विधानसभा चुनाओं में पार्टी पूरी तरह एकजुट दिखनी चाहिए और नए सीएम का फैसला जीत हासिल करने के बाद ही होगा, सो, गहलोत हों या सचिन दोनों के लिए पार्टी को विजयी बनाना बेहद जरुरी है, वह भी मिल जुल कर।
Posted on 19 June 2023 by admin
’देखो इतने ही गौर से खुद को कभी, जैसे दुनिया देखती है तुम्हें
सौ-सौ हाथ के आइने होंगे, पर इतना ही अदना होगा चेहरा तुम्हारा’
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पार्टीजनों की आम शिकायत रहती है कि पार्टी के आम कार्यकत्र्ताओं का उनसे मिल पाना एक टेढ़ी खीर है। वहीं पार्टी के कई अन्य सीनियर नेता मसलन पवन बंसल जैसे लोग नियमित रूप से पार्टी कार्यकत्र्ताओं से मिलना-जुलना पसंद करते हैं। सो, पार्टी जनों की भावनाओं को मद्देनजर रखते एक दिन यूं अचानक खड़गे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ऐलान किया कि वे इस गुरुवार यानी 1 जून को अपना जनता दरबार लगाएंगे, यह दरबार 24 अकबर रोड नई दिल्ली के पार्टी कार्यालय में आहूत होगा और इसमें पार्टी का अदना सा भी कार्यकत्र्ता उनसे बिना समय लिए मिल सकता है और अपने दिल की बात कह सकता है। खड़गे के संदेश का पार्टी कार्यकत्र्ताओं में व्यापक असर हुआ और वे बड़ी संख्या में गुरुवार के दिन पार्टी मुख्यालय की ओर कूच कर गए। पर इत्तफाक देखिए उसी दिन सुबह 9 बजे से ही अकबर रोड पर ‘वीआईपी रूट’ लग गया और कांगे्रस मुख्यालय के आसपास बड़े पैमाने पर पुलिसवालों की तैनाती हो गई। क्योंकि उसी दिन हैदराबाद हाऊस में नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड दहल कमल की हमारे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होनी थी। आमतौर पर अकबर रोड को हैदराबाद हाऊस जाने में ‘वीआईपी रूट’ से मुक्त रखा जाता है, पर उस दिन यह रूट लगा या लगाया गया सो, बड़ी तादाद में कार्यकत्र्तागण अपने कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश ही नहीं कर पाए, थोड़े बहुत जो अंदर आ पाए थे उनके साथ बस ‘फोटो खिंचाओ और जाओ’ का ही सलूक हुआ, वे न अपने दिल की बात खड़गे से कर पाए और ना ही खड़गे वो सुन पाए जो उनके पार्टी के सिपाही उनसे कहना चाहते थे। जरा इत्तफाकों की इस श्रृंखला पर गौर फरमाइए कि जैसे ही दिन के 2 बजे के आसपास खड़गे का जनता दरबार खत्म हुआ, बाहर खड़े पुलिसवालों ने भी अपना टेंट-तंबू वहां से उठा लिया।
Posted on 19 June 2023 by admin
विपक्षी दलों ने भले ही नए संसद भवन का राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन न किए जाने को एक देशव्यापी मुद्दा बना दिया पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इन बातों से अनभिज्ञ जान पड़ती हैं। पिछले दिनों जब कंबोडिया के राजा एचएम नोरोडम सिहामोनि अपने 3 दिवसीय भारत दौरे पर यहां पधारे तो हमारी राष्ट्रपति एक नए अवतार में नज़र आईं। जब फोर्ट कोर्ट पर सलामी का मंजर होता है तो अमूमन इस काफिले में पीएम आगे चल रहे होते हैं ओर पीछे-पीछे राष्ट्रपति, पूर्ववर्ती कोविंद के जमाने से यह मंजर आम रहा है। पर इस दफे नजारा बदला हुआ था, इस दफे राष्ट्रपति आगे-आगे चल रही थीं जैसे ही कंबोडिया के राजा की वीआईपी गाड़ी आकर रूकी उनके स्वागत के लिए राष्ट्रपति सबसे आगे खड़ी थीं। राजा से खुब घुलमिल कर बातें कर रही थीं। जब फोटो ‘ाूट का वक्त मुकर्रर हुआ तो पीएम गेस्ट के राइट में खड़े नज़र आए। प्रोटोकाल के हिसाब से पीएम को लेफ्ट में होना चाहिए था, राष्ट्रपति ने पीएम से इशारों में लेफ्ट में खड़े होने का अनुरोध किया, पर पीएम ने हाथ उठाकर कह दिया कि ‘मैं यहीं राइट हूं।’
Posted on 19 June 2023 by admin
महाराष्ट्र में भाजपा को ओबीसी जातियों के करीब लाने में गोपीनाथ मुंडे की एक अहम भूमिका रही है। पर उनके नहीं रहने पर उनकी बेटियों और उनके परिवार की ‘ानैःशनैः भाजपा से दूरियां बढ़ने लगी हैं। इसका एक नज़ारा पिछले दिनों महाराष्ट्र में अहिल्या होल्कर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिखा। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता पंकजा मुंडे बोलते-बोलते अपनी रौ में बोल गईं‘ मैं किसी चीज़ से नहीं डरती, डरना हमारे खून में नहीं है, अगर कुछ नहीं मिला तो खेत में गन्ना काटने चली जाऊंगी।’ पर इससे एक कदम आगे बढ़कर पंकजा ने यह भी कह दिया-‘बीजेपी मेरी हो सकती है, पर बीजेपी की मैं नहीं।’ कहते हैं 2019 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही पंकजा अपनी पार्टी से नाराज़ चल रही हैं। उन्हें लगता है कि उनकी पार्टी के ही कुछ नेताओं नें साजिश कर उन्हें चुनाव में हरवा दिया। जब वो मंत्री थीं तब इन पर ‘चिक्की घोटाले’ का आरोप लगा था। अभी इस अप्रैल माह में उनके परिवार के स्वामित्व वाली एक चीनी मिल पर जीएसटी का छापा पड़ गया, इसी वजह से इन दिनों पंकजा का अपनी पार्टी से रिश्तों में कड़वाहट आ गई है।
Posted on 19 June 2023 by admin
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपने बोल्ड और बिंदास फैसलों के लिए जाने जाते हैं। जब गोरखपुर के लोगों ने ‘ाहर की संकरी होती सड़कों की उनसे शिकायत की तो उन्होंने एक झटके में सड़क के किनारे बनी अतिक्रमित दुकानों को तुड़वा कर उन्हें पीछे करवा दिया ताकि लोगों को घंटों के जाम से मुक्ति मिल सके। फिर योगी को शिकायत मिली खास कर वहां रहने वाली महिला व लड़कियों से कि रामगढ़ ताल के इलाके से उनका गुजरना दुश्वार हुआ जाता है, तो योगी ने इस झील को ही एक पिकनिक स्पॉट में तब्दील करा डाला जहां दिन रात लोगों की चहल-पहल बनी रहती है। लड़कियां अब देरतलक ‘पिकनिक’ कर सकती है। राज्य के पुलिस अधिकारियों और ब्यूरोक्रेट्स का कहना है कि उन्हें यहां फोन पर सीएम या सीएम आॅफिस से भी कोई हर वक्त निर्देश नहीं आता जिससे कि वे मुक्त भाव से अपने काम को अंजाम देते हैं।
Posted on 28 May 2023 by admin
कांग्रेस जल्द ही दिल्ली में अपने नए प्रदेष मुखिया का ऐलान करने वाली है। यूं तो रेस में कई नाम हैं, जिसमें जेएनयू फेम कन्हैया कुमार से लेकर सिविल सोसायटी की राजनीति करने वाले संदीप दीक्षित तथा देवेंद्र यादव के नाम षामिल है। पर कहते हैं इस रेस में फिलवक्त बिहार के कन्हैया कुमार का दावा सबसे मजबूत है। एक तो वे राहुल के खासे दुलारे हैं, बोलते अच्छा हैं, खासकर भाजपा पर उनका रुख खासा आक्रामक रहता है। वे बिहार से ताल्लुक रखते हैं, दिल्ली में एक बड़ी आबादी पूर्वांचली वोटरों की है। आम आदमी पार्टी में भी थोक भाव में बिहारी उम्मीदवारों को टिकट देकर दिल्ली का मैदान लूटा है, भाजपा ने भी मनोज तिवारी के चेहरे को आगे रखकर दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों को लुभाने की पुरजोर कोषिष की है। वहीं कन्हैया कुमार अपने बेलाग बोलों से मुस्लिम वोटरों में भी खासे लोकप्रिय हैं। सूत्र बताते हैं कि पार्टी का एक गुट जयप्रकाष अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल को दिल्ली की कमान दिए जाने का पक्षधर था ताकि दिल्ली के वैष्य समुदाय को केजरीवाल से तोड़ा जा सके। पर कहते हैं जे पी अग्रवाल ने ही फिलहाल मुदित के नाम को मना कर दिया है। इससे तो ऐसा लगता है कि दिल्ली में कन्हैया के सितारे चमक सकते हैं।
Posted on 28 May 2023 by admin
सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्यगत कारणों पर अंतरिम जमानत दे दी है। और अपने पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत भी। पर सत्येंद्र जैन जब से जेल में आए थे तब से उन्होंने अन्न का त्याग कर दिया था, जिस वजह से उनका वजन 35 किलो तक कम हो गया था। इससे कमजोरी भी हो गई थी, जिससे चक्कर खाकर वे बाथरूम में गिर पड़े, उनकी रीढ़ की हड्डी चोटिल हो गई। कहते हैं उन्हें जब इलाज के लिए दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले एलएनजेपी अस्पताल में ले जाया गया तो वहां के डाक्टरों ने उन्हें 6 महीने की वेटिंग पर डाल दिया, षायद उन्हें जमानत मिलने की यही सबसे बड़ी वजह बन गई।
Posted on 28 May 2023 by admin
देश की नामचीन संस्था डीआरडीओ के डायरेक्टर प्रदीप कुरूलकर को देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां एक पाकिस्तानी लड़की के साथ शेयर करने के आरोप में एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया और एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि ’वे और कितनी लड़कियों के ‘हनी ट्रैप’ के जाल में फंसे थे।’ 59 वर्षीय कुरूलकर इसी वर्ष नवंबर में अपनी डीआरडीओ की नौकरी से रिटायर होने वाले थे। सूत्रों की मानें तो यह कुरूलकर ही थे जो हनी ट्रैप से बचने के गुर अपने विभाग वालों को सिखाते थे। बीते वर्ष पुणे के डीआरडीओ परिसर में ऐसा ही एक कार्यक्रम आयोजित था जिसमें कुरूलकर ने बतौर विशेषज्ञ हनी ट्रैप से बचने के तरीकों पर प्रकाश डाला था। फिलहाल डीआरडीओ ने अपने इस डायरेक्टर का प्रोफाइल अपनी साइट से हटा दिया है। चंद नग्न तस्वीरों के एवज में अपने देश की संवेदनशील जानकारियां एक अनजान लड़की के साथ शेयर करने की ऐसी क्या मजबूरी थी, जब उनसे यह पूछा गया तो कुरूलकर ने कहा कि वे ’अकेलेपन’ के शिकार थे। जबकि कुरूलकर और उनकी 4 पीढ़ियां देशभक्ति के रंग में पगी है, इनका और इनके परिवार का संघ से नाता बेहद पुराना है। उनका एक इंटरव्यू भी इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि ’बीते 14 वर्षों से वे संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में सेक्सोफोन बजाते रहे हैं।’ सनद रहे कि 2000 के दशक के मध्य में डीआरडीओ ने अपना एक ‘इलिट थिंक टैंक’ बनाया था-’जी फास्ट’ जिसमें 6000 वैज्ञानिकों में से सिर्फ 12 वैज्ञानिक इस थिंक टैंक को चलाने के लिए चुने गए थे, कुरूलकर इनमें से एक थे।