Tag Archive | "BJP"

Tags: , , , , , , , ,

झारखंड में ’ऑपरेशन कमल’ की तैयारी

Posted on 20 October 2020 by admin

अगर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चिंताओं से रू-ब-रू हुआ जाए तो उनकी सरकार पर खतरों के बादल मंडरा रहे हैं। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ रोज पहले हेमंत ने राहुल गांधी से बात कर राज्य के कांग्रेसी विधायकों से वन-टू-वन बात करने का आग्रह किया है, झारखंड के मुख्यमंत्री को डर है कि कांग्रेस के कुल जमा 15 विधायकों पर भाजपा डोरे डाल रही है, ताकि राज्य में ‘ऑपरेशन कमल’ की एक नई इबारत लिखी जा सके। राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के 28, कांग्रेस के 15, आरजेडी, एनसीपी और सीपीआईएल के 1-1 विधायकों से मिल कर बनी सरकार है, वहीं जवाब में भाजपा के 26, एजेएसयू के 2 और 2 निर्दलीय विधायक विरोध में अलख जगा रहे हैं। बेरमो से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र सिंह की कोविड से मौत के बाद उस सीट पर उप चुनाव हो रहा है, चूंकि हेमंत सोरेन ने राज्य की 2 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी, सो उन्होंने दुमका सीट छोड़ दी है, वहां भी उप चुनाव हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि सोरेन की चेतावनी के बाद आरपीएन सिंह और अहमद पटेल एक-एक कर के राज्य के कांग्रेसी विधायकों से बात कर उनकी चिंताओं को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस जानती है कि सियासी जोड़-तोड़ के खेल में भगवा चाणक्य को परास्त करना उसके वष का नहीं। नहीं तो 2014 से 2019 के बीच जिन 18 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए वहां भाजपा सिर्फ 2 राज्यों यूपी और गुजरात में ही पूर्ण बहुमत के साथ पुनर्वापसी कर पाई, नहीं तो हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश व बिहार जैसे राज्यों में भाजपा दलबदल करवा कर ही वहां अपनी सरकार बनवा पाई है, यही प्रयास राजस्थान में हुआ जहां उसे सफलता नहीं मिली।

Comments Off on झारखंड में ’ऑपरेशन कमल’ की तैयारी

Tags: , , , , , , , ,

केशव द्वार खड़े हैं, योगी तेरा ध्यान किधर है

Posted on 20 October 2020 by admin

’सियासत ऊनींदे ख्वाबों का ही तो एक सफ़र है
तुझे ख़बर हो न हो पर हर हाल में ये बाख़बर है’

भाजपा के जाज्वल्यमान नक्षत्र योगी आदित्यनाथ के निर्विघ्न भगवा यात्रा को जैसे किसी की नज़र लग गई है, एक वक्त ऐसा भी था जब इनकी गिनती भाजपा के सबसे शक्तिशाली मुख्यमंत्रियों में होती थी, पार्टी के नंबर दो से अनबन की तमाम खबरों के बाद भी योगी की निष्कंटक उड़ान पर कोई विराम नहीं था, क्योंकि माना जाता था कि पीएम और संघ का उन्हें विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। वक्त गुजरा और योगी की प्रशासनिक उलझनें बढ़ती गईं, अब हालात इस मुकाम पर आ पहुंचे हैं कि उनकी गद्दी पर उनके ही नंबर दो की नज़र है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोई दो हफ्ते पहले स्वयं ही ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी, फिर खबर आई कि वे क्वारंटीन में है, मगर दिल्ली में है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आई कि वे दिल्ली में रहते हुए अपने लिए पॉलिटिकल लॉबिंग कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस दौरान भाजपा के कुछ प्रमुख नेताओं के अलावा वे संघ के नंबर दो दत्तात्रेय होसाबोले और कृष्ण गोपाल से भी मिले। मौर्या खुद को योगी के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्थापित करने में जुटे हैं और हाथरस मामले के बाद जब से इन कयासों को पंख लगे हैं कि योगी की छुट्टी हो सकती है, मौर्य की सक्रियता और बढ़ गई है। कहते हैं जब से इस बात की खबर योगी को लगी है उन्होंने अपने इरादे भी साफ कर दिए हैं कि मौर्य को डिप्टी सीएम पद से हटना होगा। संघ को भिजवाए गए संदेश में कहा जाता है कि उन्होंने दो टूक साफ कर दिया है कि ’अगर मौर्य को हटाने से ओबीसी वोटों के नाराज़गी का खतरा है तो वे केशव की जगह स्वामी प्रसाद मौर्य को उनकी जगह डिप्टी सीएम बनाने को तैयार हैं।’ यानी युद्ध का उद्घोष हो चुका है, योगी को अपनी भावनाओं पर काबू रख कर सियासी पैंतरे दिखाने ही होंगे।

Comments Off on केशव द्वार खड़े हैं, योगी तेरा ध्यान किधर है

Download
GossipGuru App
Now!!