योगी सरकार के ये अफसर कौन हैं?

October 20 2020


हाथरस केस की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने यूपी सरकार से पूछा कि ’इस घटना के आलोक में अगर वहां के एसपी को निलंबित किया गया तो इतनी बड़ी घटना के बाद वहां के डीएम को क्यों बनाए रखा गया? जबकि पीड़िता के रातों-रात हुए अंतिम संस्कार के मामले में डीएम के रोल को संदिग्ध माना जा रहा है।’ इसके साथ ही इस बात की पड़ताल तेज हो गई कि आखिर योगी सरकार में वह कौन है जो डीएम को बचा रहा है? विशेष सूत्रों का दावा है कि इस मामले में योगी के एक मुंहलगे बड़े अफसर ने रात को ही डीएम को फोन कर मामले को रफा-दफा करने को कहा था। कहते हैं लखनऊ से फोन आने के बाद ही डीएम ने ऐसा ही कुछ आदेश एसपी को दिया था, और बेचारे एसपी बलि का बकरा बन गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!