क्यों गए वासनिक?

November 05 2012


कभी गांधी परिवार के नादीकियों में शुमार होने वाले महाराष्ट्र के दलित नेता मुकुल वासनिक की केंद्रीय मंत्रिमंडल से छुट्टी कईयों को हैरान करने वाली थी। सूत्र इसकी वजह पर रोशनी डालते हैं और बताते हैं कि जब वासनिक मनमोहन मंत्रिमंडल में समाज कल्याण व अधिकारिता मंत्री थे तो मंत्रालय ने उनके संज्ञान में 182 पेज की वह चर्चित रिपोर्ट भेजी थी जिसमें देश की कई एनजीओ के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे और कहा गया था कि इन स्वयंसेवी संस्थाओं ने मंत्रालय से मिले अनुदानों का दुरूपयोग किया है तो क्यों नहीं इन्हें काली सूची में डाल दिया जाए और इन पर जांच बिठाई जाए। इस लिस्ट में यूपी के कई एनजीओ भी शामिल थे, और गड़बड़झाले का यह मामला कोई 1056 करोड़ रूपए के आस-पास बैठता था। वासनिक ने रिपोर्ट में वर्णित एनजीओ की सूची पर नार डाले बगैर जांच का आदेश जारी कर विभिन्न राज्य सरकारों से उन एनजीओ के कार्यकलापों की रिपोर्ट मंगा ली। इसी जांच रिपोर्ट की जद में सलमान खुर्शीद की पत्नी द्वारा संचालित ट्रस्ट का मामला भी सामने आ गया। जब अखिलेश ने यूपी की गद्दी संभाली तो यह रिपोर्ट उनके हाथ लग गई, और सलमान खुर्शीद को आइना दिखाने के लिहाा से यह रिपोर्ट टीम केजरीवाल के हाथों सुपुर्द कर दी गई क्योंकि अखिलेश के लिए कन्नौज और फरूर्खाबाद संसदीय सीटें अहम हैं। सवाल मुस्लिम वोटों का है इसीलिए वह सलमान को यहां से उभरने नहीं देना चाहते। सूत्र बताते हैं कि अनजाने में हुई यह छोटी सी गलती ही वासनिक की रूंखसती की वजह बनी।

 
Feedback
 
  1. Pucaa Says:

    Dear Akhilesh my happiest croaogtulatinn to you on taking the charge as a Cheif Minister of U.P..Pl. fulfill all the promises which you promised during the election compaign. Be aware of the opposition as they have started to propogate that Gundaraj has arrived in U.P.This is consipiracy of opposition and media to defame the Samajwadi party. For my mind mind you are having a very sober nature attitude and behaviour. May god bless.

Download
GossipGuru App
Now!!