कैंब्रिज का प्रताप

April 02 2018


कैंब्रिज एनालिटिका से भाजपा का कहीं पहले से चोली-दामन का साथ रहा है। सूत्रों की मानें तो जब 2004 में भाजपा के हाई प्रोफाइल नेता राजीव प्रताप रूढ़ी छपरा से लालू यादव के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा था तो रूढ़ी ने इस कंपनी की मदद ली थी। कहते हैं इस कंपनी की रूढ़ी के छपरा चुनाव में एक महती भूमिका थी। कंपनी ने छपरा में एक व्यापक सर्वेक्षण करवाया था, और हर बूथ का गणित निकाल लिया था कि बूथ पर किस जाति, वर्ग और आय वर्ग के मतदाता हैं, उनका पारंपरिक रूझान किस पार्टी की ओर है और इसमें से कितने फ्लोटिंग वोटर्स हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर ही रूढ़ी और भाजपा ने अपने बूथ मैनेजमेंट की रणनीतियों का अंतिम रूप दिया था, यह और बात है कि इस चुनाव में राजीव प्रताप रूढ़ी को लालू के हाथों पराजय का घूंट पीना पड़ा था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!