राहुल पर पलटवार को तैयार, मोदी सरकार

July 05 2015


अगर आग से खेलने में आग हो जाने की चुनौतियां समाहित हैं, तो मौजूदा षासन व्यवस्था में विपक्षी दलों को भी चटकती चिंगारियों में अपना दामन बचाने की बाजीगरी दिखानी होगी, नहीं तो मोदी सरकार ने कांग्रेसी युवराज पर जवाबी पलटवार के लिए रणनीतियां बुन ली हैं। कांग्रेस ने अपने चंद सहयोगी दलों के साथ मिल बैठकर तय कर लिया है कि 21 जुलाई से आहूत संसद के मानसून सत्र को वह तब तक चलने नहीं देगी जब तक सुशमा, स्मृति, वसुंधरा और पंकजा के इस्तीफे नहीं हो जाते। मोदी सरकार के कर्णधारों ने भी साफ कर दिया है कि महज़ मीडिया ट्राॅयल से इस्तीफे नहीं होंगे और सरकार विपक्ष के समक्ष हथियार डालने के बजाए हथियार उठा संघर्श का उद्घोश करना पसंद करेगी। सरकार ने भी कांग्रेस को घेरने की चाक-चैबंद व्यवस्था कर ली है, सरकार ने राहुल गांधी की तमाम विदेष यात्राओं के ब्यौरे जुटा लिए हैं, यात्रा के मद में खर्चों के हिसाब को खंगाल लिया गया है और वित्त मंत्रालय से जुड़ी एजेंसियां इससे जुड़े कानूनी प्रकल्पों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। मुमकिन है कि आय कर विभाग इस बाबत राहुल गांधी को नोटिस सर्व करे, ईडी उन्हें पूछताछ के लिए अपने दफ्तर तलब करे, राबर्ट वाड्रा से जुड़े कई मुद्दों के खुलासे की भी तैयारी है, यानी संसद सत्र में कांग्रेस का सरकार पर वार होगा, तो सरकार भी उतनी ही मुस्तैदी से पलटवार करेगी।

 
Feedback
 
  1. Bala Says:

    Excellent portal. Both content and look and feel. All the best. Cheers.

Download
GossipGuru App
Now!!