लालू के राम

April 26 2016


पिछले दिनों नीतीश लालू के घर खाने पर गए, तो नीतीश ने उन्हें समझाया कि राबड़ी और मीसा दोनों को एक साथ राज्यसभा देने से कार्यकर्त्ताओं में अच्छा संदेश नहीं जाएगा, सो बेहतर यह होगा कि राबड़ी देवी को राज्यसभा दे दी जाए, और मीसा 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाए और राजद राज्यसभा की यह दूसरी सीट किसी मुसलमान को दे दें। तब लालू ने अपने मन की बात कही कि वे यह दूसरी सीट ऐसे किसी बड़े वकील को देना चाहते हैं जो उन्हें तमाम कानूनी पचड़ों से उबार सके। सूत्र बताते हैं कि इसके अगले ही दिन राम जेठमलानी शाम की फ्लाइट से पटना पहुंचे, उन्होंने रात का भोजन लालू के साथ किया और लालू को यह भरोसा भी दिया कि सिर्फ छह महीनों में वे लालू के ऊपर चल रहे तमाम मुकदमों को उनके पक्ष में मोड़ने का यत्न करेंगे, और ईश्वर ने चाहा तो उन्हें इस काम में वांछित सफलता मिलेगी। अगले रोज जेठमलानी ने पटना से मुंबई की उड़ान पकड़ ली, पर तब तक वे अपनी सियासी उड़ान की थाह पा चुके थे।

 
Feedback
 
  1. Jagdish N Singh Says:

    What a great democracy India is becoming ! Unlike Lohia and J P, our socialist leaders today are producing so much in no time for our futuristic Parliament ! This is not to say others– Congress and BJP managers– are inferior !

Download
GossipGuru App
Now!!