…और अंत में |
November 06 2016 |
महीने भर पूर्व जब संत सिंह चटवाल भारत आए थे तो वे हिलेरी के समर्थन में दिल्ली में एक फंड रेजिंग ड्राइव चलाना चाहते थे। इसके लिए बकायदा दिल्ली के ही एक मशहूर पंचतारा होटल में आयोजन की तारीख भी पक्की हो गई, इस होटल की मालकिन भी इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर दिलचस्पी दिखा रही थी कि ऐन वक्त अमरीकन एंबेसी हरकत में आई और उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय से साफ कर दिया कि ऐसे किसी भी आयोजन को हिलेरी क्लिंटन या बिल क्लिंटन की सहमति हासिल नहीं है, और न ही ये दोनों पिछले काफी समय से चटवाल से मिले हैं और न ही इनकी आपस में कोई बातचीत हुई है, ना ही चटवाल किसी अन्य तरीके से इनके संपर्क में हैं, सो कृपया आप सावधान रहिए। सो, वक्त रहते एक अनहोनी टल गई। (एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |
November 13th, 2016
.needless to say…had the american embassy democrats hillary not interfered. ..the dinner would have gone smooth and chatwal would have made a huge profit….
.I don’t think a prince would end up doing such pranks. ..highly unprincely act..,