क्या आप हैं मोदी के ज़बरा फैन? तो फिर जुटाइए अंक

October 10 2016


’अपने दरवाजे पर हर रोज़ लगा देता हूं तेरी शोहरत का टीका, हमने भी अपनी गुमनामियों को चेहरा एक नया दिया है’ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के ‘फैंस क्लब’ में सिरमौर बनने की धकमपेल मची है। ताज़ा आंकड़ो में 3500 से ज्यादा प्वाइंट हासिल कर पॉवर मंत्री पीयूष गोयल फिलवक्त सबसे आगे चल रहे हैं, उनसे ज़रा सी पीछे बीजेपी पार्टी है और हैरतअंगेज रूप से केंद्रीय लघु व सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्र तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। हमारे टेक्नो सेवी प्रधानमंत्री ने लोगों से खासकर अपने प्रशंसकों से चौबीसों घंटे कनेक्ट रहने का मूलमंत्र पा लिया है और उनके इस ’यूरेका’ को मूर्त्त रूप देने का काम किया है ‘एपल’ कंपनी के सीईओ टिम कुक ने। मोदी के मोबाइल एप को एक नए अवतार में पेश करने के लिए टिम और उसकी टीम ने दिन रात एक कर दिए थे। यह एक खास तरह का ‘रिस्पांसिव एप’ है जिसके मार्फ्त मोदी अपने चाहने वालों से 24X7 जुड़े रहते हैं। पीएम का फोन इस बेहद विलक्षण एप से लैस है, जिसमें अलग-अलग ग्रुप मसलन सरकार, अपनी पार्टी, अपने कैबिनेट मंत्री, मशहूर लोगों व आम जनता से वे कनेक्ट रहते हैं। इस एप के एक विशेष फीचर के जरिए मोदी संग ज्यादा एक्टिव रहने वाले या उनके पास अपने ज्यादा से ज्यादा विचार या शुभकामनाएं पहुंचाने वाले पीएम प्रशंसकों को ’बैज’ मिलते हैं, 131 प्वाइंट्स पर पहला बैज मिल सकता है और फिर यह होड़ 5000 या उससे ज्यादा अंकों तक पहुंच सकती है, 1000 बैज हासिल करने वाले को ’एक्सपलोरर’ 2000 बैज पाने वाले ’आई नो इट ऑल’ और फिर 5000 या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वालों को ’सुपर फैन’ का तमगा (बैज) मिल सकता है। सुपर फैन का तमगा हासिल करने की रेस में फिलवक्त पीयूष गोयल सबसे आगे बने हुए हैं, कोई है मोदी का उनसे बड़ा ज़बरा फैन जो उन्हें इस रेस में पछाड़ सके।

 
Feedback
 
  1. Marlien Says:

    So excited I found this article as it made things much quieckr!

Download
GossipGuru App
Now!!