…और अंत में |
April 17 2017 |
यूपी के एक कद्दावर नेता अखिलेश दास नहीं रहे, उनके पिता बनारसी दास गुप्त यूपी के सीएम रह चुके थे। सूत्र बताते हैं कि धन संपन्न अखिलेश दास ने इस दफे के यूपी चुनाव में कांग्रेस की जी खोल कर मदद की थी और उनकी प्रियंका गांधी से इस बाबत वन टू वन बात भी हो चुकी थी और प्रियंका ने उन्हें यूपी से कांग्रेस की टिकट पर राज्यसभा में लाने का वायदा किया था, पर किस्मत ने पलटी मारी और कांग्रेस मात्र 7 सीटों पर सिमट आई, यह न सिर्फ प्रियंका व राहुल के लिए, बल्कि दास के लिए भी उतना ही बड़ा आघात था। (एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |
April 18th, 2017
Thanks, great article.