Archive | मुख्य

भागवत से असहमत संघ का एक वर्ग

Posted on 14 February 2023 by admin

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग शायद ही कभी अपने लिए चिन्हित परिधियों का अतिक्रमण करते हैं। पर पिछले कुछ समय में संघ की इन मान्य परंपराओं का हनन हुआ है। संघ का ही एक वर्ग संघ प्रमुख के ‘सर्वधर्म सद्भाव’ से ओत-प्रोत उनकी उदारवादी सोच को पचा नहीं पा रहा है। गजब तो तब हो गया जब छोटे-मोटे मेंढकों ने भी भागवत के खिलाफ टरटराना शुरू कर दिया। एक हिंदूवादी यू-ट्यूबर संदीव देव तो बकायदा दिल्ली पुलिस के पास भागवत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गए, इस शिकायत में उन्होंने भागवत के अलावा पांचजन्य के संपादक प्रफुल्ल केतकर और आर्गनाइजर के संपादक हितेश शंकर का भी नाम लिया है। इस यू-ट्यूबर का आरोप है कि ’भागवत ने आरएसएस के मुखपत्र को दिए गए अपने हालिया इंटरव्यू में समलैंगिकता का समर्थन किया है तथा अपनी बात रखने के लिए इसे हिंदू धार्मिक पात्रों के साथ जोड़ा है।’ देव ने भागवत पर श्रीकृष्ण पर भी भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। देव का कहना है कि ’संघ प्रमुख ने महाभारत काल के पात्र ‘हम्सा’ और ‘डिंबक’ को ’गे कपल’ के रूप में चित्रित किया है, जो सरासर गलत है।’

Comments Off on भागवत से असहमत संघ का एक वर्ग

किसके साथ जाएगी शिवसेना?

Posted on 14 February 2023 by admin

शिवसेना के अंदर अपने नए गठबंधन साथी चुनने का भारी दबाव जान पड़ता है। दरअसल, जब संजय राउत जेल से बाहर आए उसी वक्त भाजपा से जुड़े एक सबसे बड़े उद्योगपति मातोश्री पहुंचे, षाम के वक्त। कहते हैं वह उद्योगपति भाजपा का एक साफ संदेषा लेकर उद्धव के पास आए थे कि ’शिवसेना कांग्रेस के साथ अपना गठबंधन तोड़ लें, क्योंकि यह एक नेचुरल गठबंधन नहीं है।’ कहते हैं इसके बाद ही उद्धव ने आगामी बीएमसी चुनाव में अपनी पार्टी का गठबंधन प्रकाश अंबेडकर की ‘वंचित बहुजन अघाड़ी’ के साथ कर लिया है। वहीं राकांपा और कांग्रेस का आपस में तालमेल भी पक्का हो गया है। शिवसेना ने कांग्रेस के समक्ष अपना रुख कड़ा करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ’2024 के आम चुनाव में अगर महाअघाड़ी विकास का गठबंधन कायम भी रहता है तो शिवसेना सबसे ज्यादा 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, 16 सीटें वह एनसीपी के लिए छोड़ देगी बाकी सीटों पर कांग्रेस को संतोष करना पड़ेगा।’ भाजपा को पूरा भरोसा है कि 2024 का चुनाव उद्धव उनके साथ मिल कर ही लड़ेंगे। एकनाथ शिंदे को लेकर भाजपा का मानना है कि भले ही वे उद्धव की शिवसेना से विधायक व सांसद तोड़ लाए हों, पर कार्यकर्ता उद्धव की शिवसेना में ही रह गए हैं, शायद इसीलिए भाजपा को उद्धव की शिद्दत से दरकार है।

Comments Off on किसके साथ जाएगी शिवसेना?

राव की कांग्रेस से एलर्जी

Posted on 14 February 2023 by admin

तेलांगना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव विपक्षी एका का नया सिरमौर बनना चाहते हैं, पर वे यह भी चाहते हैं कि उनके इस विपक्षी एका के मंच पर कांग्रेस को कोई जगह मिले। सो, उनकी पूरी कोशिश है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जेडीएस के संग गठबंधन न हो। कमोबेश यही कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की भी भावना है, इसको लेकर राव की डीके से दो-तीन राऊंड की बात भी हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि राव ने अपने पैसों से मैसूर क्षेत्र में जेडीएस के लिए एक जनमत सर्वेक्षण भी कराया है, यह सर्वेक्षण बताता है कि मैसूर रीज़न में जेडीएस की सबसे ज्यादा सीटें आ रही हैं। दूसरे नंबर पर यहां कांग्रेस हैं और तीसरे नंबर पर भाजपा। मल्लिकार्जुन खड़गे निरंतर देवेगौड़ा के संपर्क में हैं, उन्होंने 30 जनवरी को देवेगौड़ा को जम्मू-कश्मीर आने का न्यौता भी दिया था, जहां अपनी राहुल भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम चरण का समापन कर रहे हैं। पर देवेगौड़ा ने वहां आने में असमर्थता जताते हुए, राहुल को अपनी शुभकामनाएं जरूर भेज दी हैं। वहीं भाजपा है जो देवेगौड़ा के पुत्र कुमारस्वामी के निरंतर संपर्क में हैं और उन्हें साथ आने को मना रही है। कुमारस्वामी भी कांग्रेस के बजाए भाजपा को ज्यादा पसंद करने वालों में शुमार हैं।

Comments Off on राव की कांग्रेस से एलर्जी

राजीव कुमार के शायराना अंदाज

Posted on 14 February 2023 by admin

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के शायराना अंदाज के लोग दीवाने हैं, वे तो आधिकारिक बैठकों में भी शेरो-शायरी से माहौल बना देते हैं, अभी पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती ने जब ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग पर हमला बोला, तो राजीव कुमार ने बेहद संजीदगी से शायराना अंदाज में बहिन जी को जवाब दिया कि अगर ईवीएम बोल पाते तो वे कहते-’जिसने तेरे सिर पर तोहमत रखी है, मैंने उसके घर की भी लाज रखी है।’

Comments Off on राजीव कुमार के शायराना अंदाज

पार्टी की मान्य परंपराओं को राम-राम कर सकते हैं सीताराम?

Posted on 26 January 2023 by admin

’ख्वाहिशों के उखड़ते तंबुओं में तेरा अक्स नज़र आता है
गैरों के उलाहनों में जब कभी भी मेरा जिक्र आता है’
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी का बिहार से राज्यसभा में जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यूं तो अप्रैल और मई माह में राज्यसभा की कई सीटें खाली हो रही है, इसमें अकेले बिहार से राज्यसभा की 6 सीटें रिक्त हो रही हैं। इनमें से 2 सीट राजद के, 2 भाजपा व 1 जदयू के हिस्से आने वाली है। बाकी बची छठी सीट पर राजद, जदयू और कांग्रेस मिल-जुल कर येचुरी की ताजपोशी करना चाहती हैं। इन तीनों दलों का साफ तौर पर मानना है कि ’विजयी एका के आसमान पर येचुरी उसी धूमकेतु के मानिंद चमक सकते हैं, जैसा करिश्मा कभी माकपा नेता हरकिशन सिंह सुरजीत ने कर दिखाया था।’ ये तीनों दल चाहते हैं कि येचुरी विपक्षी एका का नया मंच तैयार करने में अपनी महती भूमिका निभाएं, जदयू चाहता है कि ’येचुरी नीतीश कुमार के दिल्ली की राजनीति के लिए नई पटकथा लिखें।’ वैसे तो येचुरी केरल से भी राज्यसभा में आ सकते हैं, जहां पेन्नाराई विजयन के नेतृत्व में मार्क्सवादियों की सरकार है। पर पूर्व माकपा महासचिव प्रकाश कारत इस बात के लिए तैयार नहीं बताए जाते, वैसे भी माकपा की मान्य परंपरा है कि ’पार्टी का कोई भी नेता दो बार से ज्यादा राज्यसभा में नहीं रह सकता,’ येचुरी राज्यसभा में अपना दो टर्म पूरा कर चुके हैं, यानी वे इस बार एक बार फिर से ऊपरी सदन में पहुंचते हैं तो यह पार्टी की मान्य परंपरा का हनन होगा।

Comments Off on पार्टी की मान्य परंपराओं को राम-राम कर सकते हैं सीताराम?

अखिलेश की मुश्किलें बढ़ सकती है

Posted on 26 January 2023 by admin

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को घेरने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने नई गोटियां बिछा दी हैं। पूर्व में राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में याचिकाकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने अर्जी लगाई थी, जिसमें कहा गया था कि मुलायम परिवार की आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने कोई ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल नहीं की है। 2009 में मुलायम परिवार पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में दाखिल एफआईआर को लेकर मीडिया के एक वर्ग ने दावा किया था कि इस मामले में सीबीआई ने अदालत में अपनी ‘क्लोजर रिपोर्ट’ लगा कर जांच बंद कर दी है। सूत्र बताते हैं कि दीपक चौरसिया और राजदीप सरदेसाई जैसे टीवी सूरमाओं से भी पूछताछ हुई है कि ’उनके पास यह फर्जी रिपोर्ट कहां से आई।’ तो पत्रकारों ने उन्हें बताया कि ’उन्हें यह रिपोर्ट किसी ने बंद लिफाफे में भेजी थी।’ अब पत्रकारों से उनके सोर्स के बारे में पूछताछ हो सकती है। कोर्ट ने भी सीबीआई से सख्ती से यह पता करने को कहा है कि ’वे इस बात का पता करें कि इन जाली दस्तावेजों को बनाने और इसे मीडिया तक पहुंचाने की साजिश में कौन-कौन लोग शामिल हैं,’ कोर्ट ने सीबीआई को 24 मार्च तक सप्लीमेंट्री रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। यानी मुलायम परिवार के आय से अधिक संपत्ति मामले का जिन्न बोतल से बाहर आ चुका है, यही बात है जिससे अखिलेश की पेशानी पर बल आ रहे हैं।

Comments Off on अखिलेश की मुश्किलें बढ़ सकती है

आना येदुरप्पा का

Posted on 26 January 2023 by admin

पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आहूत थी। प्रधानमंत्री मोदी मंचासीन थे, आगे की पंक्ति में पार्टी के तमाम सीनियर नेता विराजमान थे। तब तक हॉल में कर्नाटक भाजपा के सीनियर नेता बीएस येदुरप्पा की एंट्री होती है, येदुरप्पा ने घूम कर देखा सारी कुर्सियां भरी हुई थीं, वे बैठे तो कहां? तभी पीएम ने उन्हें इस धर्मसंकट से उबार लिया, पीएम के मुंह से बस निकला-’पीयूष…’ और पीयूष गोयल ने येदुरप्पा के लिए अपनी आगे की पंक्ति की कुर्सी छोड़ दी और वे पीछे जाकर चुपचाप बैठ गए।

Comments Off on आना येदुरप्पा का

राहुल की खड़ाऊं व खड़गे

Posted on 26 January 2023 by admin

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी की खड़ाऊं उठाए हर जगह उनकी यात्रा में साथ-साथ चल रहे हैं। यात्रा के दौरान उनसे राहुल जो कुछ भी कहते हैं उनकी गर्दन बस ’हां’ में ही हिलती है। प्रियंका गांधी इन दिनों खड़गे के गृह राज्य कर्नाटक की यात्रा पर हैं, पर खड़गे राहुल की पंजाब यात्रा में उनके साथ दिख रहे थे। राहुल गांधी कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव के लिए अड़े हैं, सो अब पार्टी में यह राय बनी है कि ’राहुल वर्किंग कमेटी में चुनाव लड़ कर आएंगे,’ वहीं प्रियंका गांधी को पार्टी अध्यक्ष इसके लिए मनोनीत करेंगे।

Comments Off on राहुल की खड़ाऊं व खड़गे

यह क्या हो रहा है

Posted on 26 January 2023 by admin

नैतिकता और शुचिता की दुहाई देने वाली पार्टी में यह क्या हो रहा है? भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन पर एक महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। हुसैन के तरफ से बड़े वकीलों की एक लंबी फौज मुस्तैद है। शाहनवाज के वकीलों ने जब कोर्ट में कहा कि ’यह मामला झूठा है’ तो अदालत ने कहा-’जांच तो होने दीजिए, सच सामने आ जाएगा।’ फिर हरियाणा की भाजपा सरकार के खेल मंत्री संदीप सिंह पर एक महिला कोच ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। संदीप सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। अब कैसरगंज के बाहुबली भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारत की नामचीन महिला पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है, सिंह भारतीय कुश्ती फेडरेशन के चैयरमेन भी हैं, ये अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना पर बैठे हैं उन्होंने सिंह पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। यह भाजपा शीर्ष के लिए वाकई धर्मसंकट का समय है।

Comments Off on यह क्या हो रहा है

भाजपा संगठन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल

Posted on 26 January 2023 by admin

भाजपा संगठन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की आहटों के बीच गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को कुछ बड़ा मिलने जा रहा है। पीएम ने गुजरात चुनाव के नतीजों से गद्गद् होकर पहले संसदीय सौंध में, फिर जिमखाना क्लब में सांसदों के भोजन पर और फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पाटिल की तारीफों के पुल बांधे हैं। या तो पाटिल को संगठन में महासचिव बना कर यूपी का प्रभार दिया जा सकता है या फिर उन्हें केंद्र में मंत्री बना कर यूपी प्रभारी की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। एक लंबे समय से निर्वासन की पीड़ा झेल रहे दिनेश शर्मा को फिर से गुजरात भेजा सकता है।

Comments Off on भाजपा संगठन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल

Download
GossipGuru App
Now!!