Posted on 21 August 2011 by admin
प्रधानमंत्री कार्यालय ने राष्ट्रपति भवन को सूचित कर दिया है कि राज्यपालों की जो कांफ्रेंस अगस्त के तीसरे सप्ताह में दिल्ली में होने वाली थी उसे मानसून सत्र की वजह से स्थगित कर दिया गया है। जबकि सच यह है कि अण्णा के अनशन से सरकार की चूलें हिली हुई हैं, एक हिंदी भाषी राज्य के गवर्नर के खिलाफ ईडी ने काफी प्रतिकूल टिप्पणियां की है, सो मनमोहन उसे राज्यपाल कांफ्रेंस का हिस्सा नहीं बनने देना चाहते थे, अब चूंकि आने वाले दिनों में (संसद का मानूसन सत्र खत्म होने के बाद) नए राज्यपालों की नियुक्ति होनी है सो उस फेरबदल में उस पूर्व कांग्रेसी कुंवर की छुट्टी होनी तय है, इसके बाद नवंबर माह में कभी यह कांफ्रेंस आयोजित होगी।
Posted on 21 August 2011 by admin
टोटू बोस कोलकाता के बड़े बिजनेस मैन हैं जो ममता दीदी के बेहद करीबियों में शुमार होते हैं, ममता ही उन्हें राज्यसभा में लेकर आई थीं। इस दफे ममता ने टोटू की जगह उनके बेटे को उपकृत किया है। जो 20 तारीख से राज्यसभा में आएंगे। सत्र के पिछले दिनों टोटू सभापति के पास पहुंचे और उनसे कहा कि उनका बेटा उनसे भी दोगुना मोटा है,चुनांचे उन्हें सदन में एक बड़ी सीट एलॉट की जाए। हैरान-परेशान सभापति ने उन्हें समझाना चाहा कि सदन की सारी सीटें एक जैसी हैं, और वे चाहकर भी उनके बेटे को दो सीटें एक साथ एलॉट नहीं कर सकते। बीच का रास्ता निकाला संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने, उन्होंने पिता बोस को तसल्ली दी कि उनके पुत्र के साथ वाली सीट किसी दुबले-पतले सांसद को आबंटित कर दी जाएगी, तब कहीं जाकर यह मामला सुलटा।
Posted on 21 August 2011 by admin
मनीष तिवारी को जनार्दन द्विवेदी और दिग्विजय सिंह ने ब्रीफ किया था कि उन्हें जस्टिस सावंत की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अण्णा की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करने हैं, पर जोश ही जोश में तिवारी अण्णा को सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबा बता गया, बस यहीं से डूबनी शुरू हो गई कांग्रेस की नैया।
Posted on 16 August 2011 by admin
एक ओर जहां संसद में कांग्रेसी मंत्रियों के हौंसले अराजक व बेलगाम हैं, वहीं ज्यादातर कांग्रेसी सांसदों के मनोबल गिरे हुए हैं। क्या यही कारण है कि दोनों सदनों में कांग्रेस की बेंच लगभग खाली हैं और ज्यादातर कांग्रेसी सांसद सेंट्रल हॉल में गप्पे लड़ाते देखे जा सकते हैं।
Posted on 16 August 2011 by admin
सत्ता के गलियारों में एक सीडी की खूब चर्चा है जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली के 11 प्रमुख पत्रकारों को पैसा लेते रंगे हाथों उसमें फिल्माया गया है, समझा जाता है कि इस स्टिंग-ऑपरेशन को एक पूर्व कांग्रेसी मंत्री (जो अब राज्य के गवर्नर हैं) ने सरंजाम दिया है। दिल्ली के बंगाली मार्किट इलाके में भाजपा के एक बड़े नेता के सहयोग से और येदुरप्पा के मनी-बैग की मदद से इस गवर्नर के खिलाफ काफी दिनों से मीडिया में खबरें प्लांट कराई जा रही थीं, जिसमें कथित तौर पर दिल्ली के 11 प्रमुख पत्रकारों (प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक) की जेबें गर्म की जा रही थीं। कहते हैं यह सीडी एक-दो सप्ताह के अंदर मार्किट में आ जाएगी, तब कई सफेदपोशों की इात सरेआम बाजार में उछल सकती है।
Posted on 16 August 2011 by admin
चैन्नई के जिमखाना क्लब के लाईब्रेरी में जुलाई के सप्ताहंत जो कुछ हुआ और इस पूरे मामले को आनन-फानन में जिस कदर दबाया गया, यह सब तो होना ही था, चूंकि मामला केंद्र के एक सबसे शक्तिशाली मंत्री के पुत्र से जुड़ा है। पिता यशस्वी हैं, तो पुत्र तेजस्वी, सो जब उन्हें चैन्नई की एक चर्चित पेज-थ्री महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में क्लब के लाईब्रेरी के साथ वाले कमरे में देखा गया तो फौरन पुलिस बुला ली गई,पर क्या मजाल जो पुलिस कोई केस रजिस्टर्ड करे, मामला रफा-दफा कर दिया गया, कहा गया दोनों बालिग हैं, अपनी मर्जी के मालिक हैं सो केस नहीं बनता? चाहे सब सार्वजनिक स्थान पर ही क्यों न हो। पुत्र कोई 5 हजार करोड़ के मालिक हैं और इन्होंने अपना पैसा देश के कई बड़े मीडिया समूहों में भी निवेश कर रखा है, सो खबर वालों ने भी खबर नहीं बनने दी।
Posted on 07 August 2011 by admin
कयास लगाए जा रहे हैं कि राजा और रानी यानी ए.राजा और कनिमोझी को जमानत मिल सकती है, ऐसा 2जी मामले में आरोप तय होने के तुरंत बाद हो सकता है।
Posted on 07 August 2011 by admin
मीडिया जनता में अपनी तार-तार होती छवि को लेकर पीएम सशंकित हैं। वे अपने मीडिया सलाहकार हरीश खरे से नाराज बताए जाते हैं, सो विनोद शर्मा सहित कई और नामचीन पत्रकार खरे का स्थान लेने के लिए कदमताल कर रहे हैं पर पीएम से जुड़े सूत्र बताते हैं कि मनमोहन के मन में अभी भी संजय बारू ही बसे हैं, जो पूर्व में उनकी सेवा कर चुके हैं। यानी एक बार फिर से बारू की बारी आ सकती है।
Posted on 07 August 2011 by admin
हरियाणा के वरिष्ठ नेता भजनलाल की निधन से रिक्त हुई हिसार लोकसभा सीट के लिए उप चुनाव होने हैं। इस उप चुनाव में हरियाणा में एक नए सियासी समीकरण का उदय हो सकता है, भाजपा और हजकां (भजन पुत्र कुलदीप बिश्नोई की हरियाणा जनहित कांग्रेस) पहली बार साथ आ सकते हैं, नहीं तो भाजपा ने हरियाणा में पिछले विधानसभा का चुनाव चौटाला की पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था। तब कुलदीप ने काफी कोशिश की थी कि वे अपनी पार्टी का भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन कर सके पर तब बात नहीं बनी थी, हिसार उप चुनाव में स्व. भजनलाल की पत्नी जस्मां देवी हजकां-भाजपा की संयुक्त उम्मीदवार हो सकती हैं।
Posted on 31 July 2011 by admin
पार्टी नाराज है कि पीएम यूपीए-2 में अपनी मनमानी पर उतर आए हैं, पार्टी की कान लगाकर सुनते नहीं। जब दस जनपथ दुलारे पुलक चटर्जी ने कैबिनेट सेक्रेटरी बनने की इच्छा जताई तो पीएम ने एक सिरे से इस प्रस्ताव को नकार दिया था, बोले-‘जो भी होगा, वरिष्ठता के आधार पर होगा।’ इस सीनियरटी के चक्कर में प्रणब दा मारे गए, वे अपनी पसंद के सुमित बोस को वित्त सचिव लाना चाहते थे पर वरिष्ठता के चक्कर में यह पद आर.एस. गुजराल को मिल गया। पार्टी सबसे ज्यादा नाराज टी.के.ए. नायर को लेकर थी, पीएम को समझाया गया कि यह नकारे हैं, 2जी पर आपका बचाव नहीं कर पाए, सो इसे ड्रॉप करो, पीएम ने हटाया मगर अपना एडवाइजर बना लिया, अब पीएम नायर को राजभवन भेजना चाहते हैं। पीएम मलयाली लॉबी को नाराज नहीं करना चाहते। लोग तो कहते हैं कि नायर मुकेश-अनिल की लड़ाई की भेंट चढ़ गए, चूंकि वे अनिल के ज्यादा करीबी थे। देखना अहम रहेगा कि पुलक चटर्जी के प्रिंसीपल सेक्रेटरी बनने के बाद क्या सात रेसकोर्स व दस जनपथ के रिश्ते बेहतर होंगे?