अंबेडकर व कांग्रेस में तकरार

December 01 2016


प्रकाश अंबेडकर का कांग्रेस ज्वॉइन करने का मामला खटाई में पड़ गया लगता है, नहीं तो प्रकाश के साथ कांग्रेस की बातचीत एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई थी। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने प्रकाश से राज्यसभा देने का वायदा किया था, साथ ही उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जाना भी तय था। दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस भी तय हो गई थी, इस प्रेस कांफ्रेंस को राहुल व प्रकाश संयुक्त रूप से संबोधित करने वाले थे कि ऐन वक्त अंबेडकर ने यू टर्न ले लिया और उन्होंने कांग्रेस से कहा कि वे अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में नहीं करेंगे अपितु वे कांग्रेस के साथ चुनावी समझौता करने को राजी हैं। कहते हैं इस बात पर राहुल बेतरह उखड़ गए और आनन-फानन में यह प्रेस कांफ्रेंस कैंसिल कर दी गई। अंबेडकर और गांधी एक बार फिर से साथ आते-आते रह गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!