Posted on 28 April 2023 by admin
राजस्थान की एक युवा आईएएस अफसर हैं परी बिश्नोई, 2020 में इनका सिविल सेवा के लिए चयन हुआ था, अभी ये गंगटोक की एसडीएम हैं। पिछले दिनों गंगटोक में जो एक बड़ा हिमस्खलन हुआ जिसमें कई पर्यटकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, उसके बचाव अभियान में परी की भूमिका की काफी तारीफ हुई। बहुत जल्द परी की शादी भजन लाल के पोते और कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई से होने जा रही है। भव्य आदमपुर के विधायक भी हैं। पर बिश्नोई परिवार इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है। दरअसल, कुलदीप बिश्नोई ने एक ट्वीट कर खबर पक्की कर दी कि उन्होंने अपने छोटे बेटे चैतन्य की सगाई सृष्टि अरोड़ा से कर दी है। उनकी यह बात बिश्नोई समाज को रास नहीं आ रही है, वे चाहते हैं कि कुलदीप आने दोनों बेटों की शादी बिश्नोई समाज की लड़की से ही करें। सनद रहे कि इससे पहले 2021 में भव्य की शादी पंजाब की महरीन परिजादा से तय हो गई थी, पर बिश्नोई समाज के विरोध के 5 महीने बाद ही यह सगाई टूट गई थी।
Posted on 28 April 2023 by admin
क्या आपको दुर्गा शक्ति नागपाल याद है? अखिलेश यादव और यूपी के दबंग यादव परिवार से टक्कर लेने वाली दुर्गा शक्ति 13 साल बाद अब जाकर बांदा की डीएम बनी है। वैसे तो आईएएस क्लीयर करने वाले अपनी सर्विस के चौथे-पांचवें साल में ही डीएम बन जाते हैं। पर दुर्गा शक्ति नागपाल की बात कुछ अलग है, उन्होंने सिविल सर्विस में आते ही मीडिया की सुर्खियां बटोरी हैं, पर इस बार दुर्गा शक्ति अपनी वजह से नहीं बल्कि अपने आईएएस पति अभिषेक सिंह की वजह से चर्चा में हैं। याद कीजिए ये वही अभिषेक सिंह जब पिछले चुनाव में इनकी ड्यूटी लगी थी तो इन्होंने अपनी गाड़ी पर अपने फोटो के साथ बड़ा सा ‘इलेक्शन ऑक्जर्बर’ लिख कर स्टिकर लगा दिया था, और उन्होंने खुद अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दी थी, इस वजह से उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया था। ये कई फिल्मों और धारावाहिकों में काम भी कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। एक पॉडकास्ट में इनका वह बयान भी खासा चर्चित हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि ’बचपन में मैं एक गैंगस्टर बनना चाहता था।’
Posted on 28 April 2023 by admin

कांग्रेस संगठन में व्यापक फेरबदल की योजना अभी सिरे नहीं चढ़ पा रही है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि सीडब्ल्यूसी, कांग्रेस चुनाव समिति और कांग्रेस संगठन में व्यापक फेरबदल के लिए खड़गे काफी माथा पच्ची कर चुके हैं, गांधी परिवार से फ्री-हेंड मिलने के बाद उन्होंने नामों की अंतिम सूची भी तैयार कर ली है, पर इसकी घोषणा लगता है कर्नाटक चुनाव तक टाल दी गई है। कर्नाटक में कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनने का काम भी खड़गे ही कर रहे हैं, गांधी परिवार ने एक तरह से साफ कर दिया है कि ’उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में परिवार का कोई भी दखल नहीं रहेगा।’ सूत्र बताते हैं कि सुनील कानूगोलू की रिपोर्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वैसे तो कर्नाटक की राजनीति में खड़गे और सिद्दारमैया की कभी बनी नहीं, कभी खड़गे सिद्दारमैया को अपना प्रबल प्रतिद्वंद्वी मानते थे पर इस बार के चुनाव में खड़गे सिद्दारमैया का खुल कर समर्थन कर रहे हैं। खड़गे चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर इस बार कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बने, इसके लिए उन्होंने बकायदा जेडीएस के एचडी देवेगौड़ा से भी अपने तार जोड़ रखे हैं, पर कहा जा रहा है कि देवेगौड़ा पुत्र कुमारस्वामी ने अंदरखाने से भाजपा से सांठ-गांठ कर रखी है।
Posted on 28 April 2023 by admin
पिछले दिनों बिहार से भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने सेंट्रल हॉल में अपने चंद साथी सांसदों के समक्ष ऐलान कर दिया कि ’वे 2024 का चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि खुद को ’बिहार का किंग’ साबित करेंगे।’ सूत्रों ने बताया कि रूढ़ी ने अपनी रणनीतियों का खुलासा करते हुए साथी सांसदों को बताया कि ’वे बिहार की ‘फॉरवर्ड’ जातियों खास कर राजपूत समुदाय को एक मंच पर इक्ट्ठा लाने का उपक्रम साध रहे हैं। उनका इरादा बिहार के हर जिले में अपने फॉरवर्ड संगठन को ले जाने का है।’ सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों रूढ़ी गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे, कहते हैं शाह ने रूढ़ी से कहा कि ’एक सांसद के तौर पर आपका लंबा कार्यकाल रहा है, अब आप संगठन में जाने की सोचिए।’ अब रूढ़ी हाईकमान की इसी नसीहत के अनुपालन में जुट गए हैं।
Posted on 07 April 2023 by admin
’मुद्दतों साथ चले हो और आज पांव पत्थरों से बचा रहे हो
भले तेरी नज़रें आसमां पर है पर तुम क्यों गर्त में जा रहे हो’
कांग्रेस को अपनी प्रतिद्वंद्वीं भाजपा से कहीं ज्यादा अपने घर में ही अपनों से लड़ना पड़ रहा है, राहुल गांधी को भी इस बात का इल्म तब हुआ जब अपनी संसद की सदस्यता जाने के बाद उन्होंने अपने घर पर कोई दो दर्जन ऐसे कांग्रेसी नेताओं को बुलाया जो दिल्ली एनसीआर में भीड़ जुटाने की कूवत रखते हैं। राहुल ने इन नेताओं से कहा कि ’दो दिन बाद से विरोध प्रदर्शन शुरू होंगे कम से कम दिल्ली में तो लाखों की भीड़ जुटे।’ यह कह कर राहुल वहां से चले गए। राहुल के वहां से जाने के बाद ये नेतागण केसी वेणुगोपाल के इर्द-गिर्द कदमताल करने लगे। दिल्ली के एक नेता ने तो यह कहते हुए भीड़ जुटाने से पल्ला झाड़ लिया कि ’कांग्रेस को दिल्ली की सत्ता से बाहर हुए दस साल हो गए, उसका वोट प्रतिशत भी दिल्ली में महज़ 2 फीसदी पर सिमट आया है तो यहां भीड़ कहां से आएगी।’ सो ले-देकर इस बात पर सहमति बनी कि भीड़ के लिए पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान का रुख किया जाए। सो, अगले रोज जब कांग्रेस की ’लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ लाल किले से लेकर चांदनी चौक के टाउन हॉल तक निकली तो मशालों की चमक फीकी थी, बड़े नेताओं के चेहरे भी उतरे हुए थे, अगले रोज राहुल ने अपने कोर ग्रुप की मीटिंग में किंचित खीझ उतारते हुए कहा-’जितनी ऊर्जा आप मुझे देंगे, मैं उतनी ही मजबूती से खड़ा हो पाऊंगा।’
Posted on 07 April 2023 by admin
’फर्जीकांत बनाम नगरवधु वाली लड़ाई अब सड़कों पर उतर आई है, सियासत का यह उदंड चेहरा अब लोगों के बीच है। एक बड़बोले भाजपा सांसद और प्रखर तृणमूल नेत्री की आपसी तू-तू मैं अब ट्विटर और सोशल मीडिया की परिधि लांघ एक विद्रूप हकीकत बन गई है। कहने वाले अब ये कहने लगे हैं कि ’इन दोनों राजनेताओं की लड़ाई में अब देश के दो प्रमुख औद्योगिक घरानों की टंकार सुनाई देने लगी है।’ सुनने में यह भी आया है कि संकट झेल रहे इस औद्योगिक समूह के एक कर्मचारी ने एक अहम डायरी एक अखबार समूह को सौंप दिया है, जिसमें राजनेताओं और मीडिया समूहों को दिए गए लेन-देन का ब्यौरा है। इस कर्मचारी को कंपनी ने पहले ही काम से निकाल दिया था। अब यह अखबार समूह इस डायरी के हवाले से कोई रिपोर्ट छापने से पहले इसकी कानूनी वैद्यता की विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहा है। सबसे दिलचस्प तो यह कि उस डायरी में उसी अखबार समूह में काम करने वाली एक मूर्धन्य पत्रकार का भी जिक्र है, जिसे इस उद्योग समूह ने अपने पक्ष में ट्वीट करने के लिए कथित तौर पर पैसे दिए हैं।
Posted on 07 April 2023 by admin
सीबीआई और ईडी का शिकंजा जैसे-जैसे तेजस्वी यादव पर कसता जा रहा है, गठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार की बेचैनी बढ़ती जा रही है। जो राह वह पीछे छोड़ आए थे, चोरी छुपे अब वे उन राहों को तकने लगे हैं। सो, नवरात्रि के पूजा के मौके पर एक रोज वे भाजपा नेता और अमित शाह के करीबी माने जाने वाले संजय मयूख के घर जा पहुंचे, पूजा का प्रसाद ग्रहण करने के बाद माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच आगे की राजनीति को लेकर बेहद गूढ़ बातचीत भी हुई। इसके कुछ दिन बाद नीतीश कथित तौर पर एक भाजपा थिंकटैंक से भी मिले। सूत्रों की मानें तो ईडी ने राजद नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करने का पूरा प्लॉन बनाया हुआ था, पर इत्तफाक से उस वक्त बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा था और तेजस्वी की गर्भवती पत्नी से ईडी की पूछताछ बिहार में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था, सो ईडी और सीबीआई को तब बैकफुट पर आना पड़ा था, पर जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्र खुलासा करते हैं कि तेजस्वी को अगले माह यानी मई में गिरफ्तार किए जाने की पूरी संभावना है।
Posted on 07 April 2023 by admin
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने जब से सत्ता का स्वाद चखा है तब से लगातार उसके गिरने की भविष्यवाणियां हो रही हैं। सूत्रों का दावा है कि पिछले महीने ही सरकार गिराने के तमाम बंदोबस्त कर लिए गए थे। यह भी दावा हो रहा है कि झामुमो और कांग्रेस के उन चंद विधायकों को चिन्हित भी कर लिया गया था और उन्हें 30 करोड़ रुपयों की भारी भरकम राशि भी ऑफर की गई थी ताकि वे सोरेन सरकार से अपना समर्थन वापिस लेकर बाहर आ सकें। पर इस ऑपरेशन में जिस औद्योगिक समूह को पैसा लगाना था वह एक अप्रत्याशित संकट में फंस गया। अब इस औद्योगिक समूह का दर्द है कि जब भाजपा एक पार्टी के तौर पर ठीक से इनका बचाव ही नहीं करती तो वे भाजपा के लिए इतना रिस्क क्यों लें? वहीं भाजपा रणनीतिकारों ने इस समूह को यह भी सिग्नल दे दिया है कि संसद में अगर यह मामला इतना ही हंगामीखेज बना रहता है तो सरकार इस मामले पर जेपीसी के गठन के लिए बाध्य हो जाएगी, भले ही समूह को इस मामले में क्लीनचिट मिल जाए। पर कहते हैं कि समूह को जेपीसी के गठन का विचार ही रास नहीं आ रहा, इनका कहना है कि जेपीसी में समूह की इतनी छिछालेदारी हो जाएगी तो इसके बाद क्लीनचिट मिलने का क्या औचित्य रह जाएगा?
Posted on 07 April 2023 by admin
विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि आप नेता मनीष सिसोदिया की सितंबर महीने में जेल से रिहाई संभव है। लेकिन इससे पहले सीबीआई और ईडी आप मुखिया अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर सकती है। कहते हैं सीबीआई के हाथ एक फोन रिर्कार्डिंग लगी है जिसमें उस बातचीत का खुलासा है कि कैसे पंजाब से राज्यसभा सीट के ऐवज में लेनदेन की बात हो रही है। सीबीआई और कुछ पुख्ता सबूत जुटाने की तैयारियों में लगी है।
Posted on 07 April 2023 by admin
कोई दो सप्ताह पूर्व संसद में अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल प्रधानमंत्री से जाकर मिलीं। कहते हैं बातों ही बातों में पीएम ने कहा कि ’पंजाब में एक बार फिर से भाजपा व अकाली दल को मिल कर चुनाव लड़ना चाहिए।’ इस प्रस्ताव को लेकर हरसिमरत बादल अपने गृह राज्य पहुंचीं और अपने पति सुखबीर बादल को पीएम से हुई अपनी बातचीत का संपूर्ण ब्यौरा दिया। इसके बाद सुखबीर ने कुछ प्रमुख अकाली नेताओं यानी अपने कोर टीम की एक बैठक बुलाई और भाजपा की ओर से मिले इस प्रस्ताव का जिक्र किया। बैठक में मौजूद अकाली नेताओं ने समवेत स्वरों में इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि ’अभी पंजाब में भाजपा का कोई नामलेवा नहीं है और अगर हम उनके साथ गए तो हमारा भी कहीं वही हश्र न हो जाए।’ सो यह मामला फिलहाल तो खटाई में लगता है।