बाबा रामदेव मीडिया वाले |
May 21 2012 |
बाबा रामदेव एक नए मीडिया मुगल के तौर पर अवतरित हो रहे हैं, जब से उन्होंने सत्ता पक्ष यानी कांग्रेस से रार ठान ली है वे नई सियासी भंगिमाओं से ओत-प्रोत अभिव्यक्ति के हर हथियार का बखूबी इस्तेमाल जान गए हैं। बाबा को शक है कि कांग्रेस पोषित मीडिया का हमला उन पर कहीं ज्यादा पैना है, सो उन्होंने तय कर लिया है कि अपने धार्मिक चैनलों से अलहदा वे आने वाले दिनों में दो न्यूज चैनल लेकर आएंगे। सूत्रों से मिली जानकारियों पर अगर एतबार किया जाए तो न्यूज चैनलों के अलावा बाबा एक साथ अपने तीन राष्ट्रीय अखबार भी शुरू करेंगे अंग्रेजी, हिंदी और ऊर्दू में, यानी सत्ता पक्ष भी अब बाबा के चौतरफा वार के लिए तैयार रहे। |
Feedback |