निहाल का यह हाल क्यों?

June 21 2014


‘रेप’ के आरोप का सामना कर रहे केंद्रीय राज्य मंत्री निहालचंद अपने प्रति मोदी का इस कदर भरोसा देख सचमुच निहाल हैं। जब निहाल के ‘रेप’ का मसला मीडिया में बेतरह उछला तो निहालचंद मेघवाल ने प्रधानमंत्री से मिल कर उनके समक्ष अपने इस्तीफे का प्रस्ताव रखा, पर समझा जाता है कि मोदी ने जांच पूरी हो जाने तक उन्हें अपने पद पर ही बने रहने को कहा है। दरअसल,राजस्थान में गहलोत सरकार के दौरान निहालचंद को इस मामले में ‘क्लीनचिट’ मिल चुकी थी। सो, मोदी को लगता है कि निहाल मामले में वसुंधरा राजे ने कहीं पेंच अटकाया है। दरअसल इस बार जब राजस्थान में टिकटों का वितरण हो रहा था तो मोदी के भरोसेमंदों में शुमार होने वाले ओम माथुर ने मोदी से फोन कर निहालचंद के लिए टिकट मांगा था, जिन्हें वसुंधरा टिकट नहीं देना चाहती थीं, मोदी के हस्तक्षेप के बाद निहालचंद को टिकट मिल गया। अपनी अभूतपूर्व जीत के बाद जब मोदी अपनी संभावित कैबिनेट की गठन की कवायद कर रहे थे तो उन्होंने वसुंधरा से राजस्थान से 4-5 सांसदों के नाम मांगे थे, जिनको मंत्री बनाए जाने पर विचार किया जा सके। पर सूत्र बताते हैं कि वसुंधरा की ओर से सिर्फ एक नाम आया, वह भी उनके पुत्र दुष्यंत का, मोदी ने पहले ही साफ कर दिया था कि किसी भी नेता पुत्र-पुत्री को इस बार उनके कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी। सो उन्होंने वसुंधरा से दुष्यंत के अलावा अन्य नाम भेजने को कहा, पर वसुंधरा नहीं मानीं। उल्टे उन्होंने मोदी को कथित तौर पर धमकाते हुए कहा कि ‘फिर जाटों को आप ही संभालना, मैं कुछ नहीं करूंगी।’ मोदी ने इस बात का बेहद बुरा माना, उन्होंने तत्काल ओम माथुर को फोन लगाया और उनसे कहा कि ‘आपने एक व्यक्ति के लिए टिकट मांगा था, वह कहां है? उसे फौरन दिल्ली भेज दो’, तब निहाल की ढुंढाई शुरू हुई तब वे गंगानगर में थे, उन्हें फौरन दिल्ली तलब किया गया। मोदी को उनके सूत्रों ने खबर दी कि वसुंधरा ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को बुलाकर कहा है कि निहालचंद के खिलाफ वारंट निकालो, और तब यह मामला तूल पकड़ गया, पर कहीं न कहीं मोदी ने इस मामले को अपनी नाक का सवाल बना लिया है। चुनांचे केंद्रीय जांच एजेंसियां निहालचंद को बचाने में जुट गई है, पर मोदी बनाम वसुंधरा के बीच एक अघोषित युध्द का शंखनाद तो हो ही चुका है।

 
Feedback
 
  1. Keshav Says:

    Interesting. There is similar story about Jaswanth’s wife Vs Vasundhara.

    Can you use bigger font and better layout for easy reading? Thanks!!

Download
GossipGuru App
Now!!