नव अवतार में राहुल बाबा

January 18 2015


देश के तमाम प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को सोनिया गांधी की चिट्ठी के बाद यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में अब राहुल गांधी ही पूरी तरह से कांग्रेस के खेवनहार होंगे। सोनिया ने अपनी चिट्ठी में साफ कर दिया है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ही कांग्रेस के भावी नेतृत्व के प्रतीक हैं। जल्द ही इस आशय का ऐलान मुमकिन है। अपनी चहुंओर से हो रही आलोचनाओं के मद्देनजर राहुल भी अब खुद को बदलने का जतन कर रहे हैं, राहुल पर सबसे बड़ा आरोप यह है कि वे पार्टी नेताओं की सुनते नहीं, अपनी कोटरी के कहने पर मनमाने फैसले लेते हैं। चुनांचे इस अवधारणा को तोड़ने के लिए हालिया दिनों में राहुल देश भर से आए 300 कांग्रेसी नेताओं से 10-10 के ग्रुप में मिले और एक ग्रुप को तकरीबन 3 घंटे का वक्त दिया। वहीं पार्टी फोरम पर भी वे तर्कसंगत फैसले लेते दिख रहे हैं, दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में आहूत एक बैठक में जब अधिकांश पार्टी नेताओं की राय बन रही थी कि चूंकि इस दफे यहां मुकाबला भाजपा बनाम ‘आप’ है, और दोनों पार्टियों के बीच मत प्रतिशत का मामूली अंतर है सो कांग्र्रेस को अंदरखाने से ‘आप’ उम्मीदवारों का समर्थन कर भाजपा का खेल बिगाड़ना चाहिए, तो वहीं राहुल का कहना था कि 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को तकरीबन 25 फीसदी वोट हासिल हुए थे। सो, कांग्रेस को मजबूती के साथ यह चुनाव लड़ना चाहिए और अपने मत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी करनी चाहिए, पुराने व खर्च हो चुके चेहरों के बजाए नए चेहरों पर दांव लगाना चाहिए, कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट कहीं न कहीं राहुल की भावनाओं की ऐसी ही खुली अभिव्यक्ति है, वहीं कांग्रेस के ताजा चुनावी अभियानों में ‘आप’ पर सीधा निशाना साधा जा रहा है, यही वजह है कि ताजा जनमत सर्वेक्षणों में कांग्रेस की सीटें अब 8 की गिनती छूने लगी है।

 
Feedback
 
  1. Kumar Ranjan Says:

    If Congress leaders want to rejuvenate it,young leaders like Sachin Pilot,Jyotiraditya Scindhia etc. should have courage to throw their hat in ring for contesting AICC President,Country will not digest UNOPPOSED Rahul Gandhi as President of AICC.Leaders like Digvijay Singh and his associates must know YOUTHS have abilities to understand poor ability of Rahul Gandhi.Mr. Rahul Gandhi is VERY Confused Gentle Man as he has not yet decided about his own matrimonial life then how he will be given command for AICC?It will be an insult for old Congress persons believing Ethics of Gandhian Congress Philosophy.

Download
GossipGuru App
Now!!