मिल गए राहुल गांधी! |
March 08 2015 |
सियासी परिदृश्य से ओझल होती सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस के युवा सेनापति राहुल गांधी की नाराागी अब कोई छुपी बात नहीं रह गई है, पर वे इन दिनों अज्ञातवास पर कहां है किसी कांग्रेसी को कानों कान खबर नहीं, पर दस जनपथ से जुड़े एक सूत्र के मार्फत ज्ञात हुआ है कि राहुल अपनी ‘मम्मा’ सोनिया से नाराज होकर सबसे पहले बर्मा यानी म्यांमार गए थे, वहां उन्होंने एक सप्ताह के लिए एक बौद्ध विपश्यना केंद्र ज्वॉइन की, अपनी आत्मिक शुद्धि के लिए, एक नए बदले अवतार में अवतरित होने के लिए। सूत्र बताते हैं कि म्यांमार से निकल कर राहुल बैंकाक पहुंचे और फिर बैंकाक से उन्हाेंने किसी यूरोपीय देश की फ्लाइट पकड़ ली, और अब उसी यूरोपीय देश में वे कथित तौर पर अपने मौसा वॉल्टर विंसी के साथ अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। सबको मालूम है कि एनजीओवादी कल्चर के मुरीद राहुल को देर रात तक चलने वाली पार्टियां पसंद हैं। स्कूवा डाइविंग पसंद है, साइकिलिंग पसंद है और जिम जाना यानी सेहत व शरीर बनाना पसंद है, सो कहना न होगा कि राहुल इन दिनों अपने इन्हीं पसंदीदा शगल की पूर्ति में जुटे हैं। |
Feedback |
March 13th, 2015
bulbul rahul mia ko kya jane viapsana kya hoti hai. sanatani gautam budha would have just neglected or closed his eyes if owlmia would have approached him. marmarke gharVapsi ekhi upay. I am smelling of a sanghi here.