रेडियो-मोदी |
October 05 2014 |
भारत में नव अवतरित डिजिटल मीडिया को अभिव्यक्ति के सर्वोत्तम हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने वाले नरेंद्र दामोदर मोदी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के उस चूक को दुरूस्त कर लिया है, और मान लिया है कि जहां इंटरनेट और उसके आनुषांगिक साधन मसलन टि्वटर, फेसबुक, यू टयूब, पोड कॉस्ट और ईमेल आदि नहीं पहुंचे हैं, वहां रेडियो कहीं पहले से अपनी मौजूदगी का अहसास दर्ज करा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं मोदी के राजनैतिक गुरु ली-क्वान कहीं पहले से रेडियो को अपने प्रचार अभियान का हिस्सा बनाते रहे थे। सो, पिछले शुक्रवार से मोदी ने रेडियो पर भी ‘मन की बात’ से अपनी आवाज व मंशाओं को उद्दात भावनाओं का तिलक लगा दिया है। मोदी ने अपने अति महत्त्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को ऑल इंडिया रेडियो से जोड़ने का मन बना लिया है, सूत्र बताते हैं कि मोदी अपने लिए हर इतवार की सुबह 11 बजे का वक्त निर्धारित कर सकते हैं, लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए और आम जन के मन की आवाज सुनने के लिए। |
Feedback |