ओबामा का चीन प्रेम |
September 27 2015 |
ओबामा ने इस दफे मोदी की अमरीका यात्रा को लेकर वह पुराना वाला उत्साह नहीं दिखाया जबकि चीनी राश्ट्रपति षीजिन पिंग के स्वागत के लिए पलक-पांवड़े बिछा दिए गए। अमेरिकी राश्ट्रपति ने न सिर्फ षीजिन पिंग के लिए दो दिनों का वक्त निकाला बल्कि उनके सम्मान में स्टेट बैंक्वेट भी रखा। वहीं मोदी की अमेरिका यात्रा के डेढ़-दो महीने पहले से पीएमओ यह कोशिश कर रहा था कि मोदी की अमेरिका में ओबामा के संग वन-टू-वन एक आत्मीय बातचीत हो जाए। पर जब इस पर अमेरिकी विदेष मंत्रालय की ओर से कोई ठोस आष्वासन प्राप्त नहीं हुआ तो वाषिंगटन स्थित भारतीय राजदूत को इस बाबत सक्रिय किया गया और आनन-फानन में भारत में बड़े बोइंग सौदे को हरी झंडी दिला दी तब कहीं जाकर व्हाईट हाऊस के दरो-दीवार तनिक पिघले। |
Feedback |