ओबामा का चीन प्रेम

September 27 2015


ओबामा ने इस दफे मोदी की अमरीका यात्रा को लेकर वह पुराना वाला उत्साह नहीं दिखाया जबकि चीनी राश्ट्रपति षीजिन पिंग के स्वागत के लिए पलक-पांवड़े बिछा दिए गए। अमेरिकी राश्ट्रपति ने न सिर्फ षीजिन पिंग के लिए दो दिनों का वक्त निकाला बल्कि उनके सम्मान में स्टेट बैंक्वेट भी रखा। वहीं मोदी की अमेरिका यात्रा के डेढ़-दो महीने पहले से पीएमओ यह कोशिश कर रहा था कि मोदी की अमेरिका में ओबामा के संग वन-टू-वन एक आत्मीय बातचीत हो जाए। पर जब इस पर अमेरिकी विदेष मंत्रालय की ओर से कोई ठोस आष्वासन प्राप्त नहीं हुआ तो वाषिंगटन स्थित भारतीय राजदूत को इस बाबत सक्रिय किया गया और आनन-फानन में भारत में बड़े बोइंग सौदे को हरी झंडी दिला दी तब कहीं जाकर व्हाईट हाऊस के दरो-दीवार तनिक पिघले।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!