गांधी परिवार यूरोप यात्रा पर |
June 07 2014 |
मौजूदा संसद सत्र की समाप्ति के बाद गांधी परिवार यानी सोनिया, राहुल, प्रियंका व राबर्ट दो सप्ताह की छुट्टियों में यूरोप (बहुत मुमकिन इटली) जा रहे हैं। इस बाबत सोनिया गांधी ने अपने विश्वस्त माखनलाल फोतेदार को बुलाकर उनके समक्ष स्पष्ट कर दिया है कि इस बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी की कोई मीटिंग न रखी जाए, जबकि फोतेदार समेत कांग्रेस के कई वरिष्ट नेता चाहते थे कि इस वक्त गांधी परिवार कम से कम इतनी लंबी छुट्टियों पर तो न जाएं, ऐसी सूरत में जबकि मोटे तौर पर देश भर में पार्टी की छुट्टी हो चुकी है, पार्टी कार्र्यकत्ताओं के हौंसले पस्त हैं और नेतागण हताश, और आने वाले कुछ महीनों में छह राज्यों में चुनाव भी होने हैं। पर लगता नहीं कि गांधी परिवार अपने निर्णय पर कोई पुनर्विचार करने वाला है, वैसे भी राहुल और प्रियंका छोटे-छोटे अंतराल पर विदेश जाते रहते हैं, इस चुनाव के तुरंत बाद प्रियंका पहले दुबई, फिर लंदन गई थीं। सो, फिलवक्त तो यही लगता है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को प्रवासी सपनों और आयातीत हौंसलों से ही अपने आगे की राह तय करनी है। |
Feedback |
June 8th, 2014
Hope they realize where they belong and spare this country.