तू पीएम, तो मैं सीएम |
February 08 2014 |
नरेंद्र मोदी के सबसे विश्वस्त सिपहसलार अमित शाह से पिछले दिनों उनके एक पत्रकार मित्र ने बातों ही बातों में पूछ लिया कि अगर मई में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो केंद्र सरकार में वे कौन से मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे? बगैर एक पल की देर किए शाह ने कहा-‘अगर मोदी पीएम तो मैं फिर गुजरात का सीएम’। |
Feedback |