योगी का है यूपी

March 28 2017


जब से यूपी में योगी सरकार का योग बना है, पीएमओ के शक्तिशाली अफसर नृपेंद्र मिश्र ने एक तरह से लखनऊ में ही धुनी रमा ली है, यूपी में अफसरों की नियुक्ति और तबादलों को लेकर वे सीधे भगवा शीर्ष के संपर्क में है, सूत्र बताते हैं कि गाहे-बगाहे उनकी मोदी से भी बात हो जाती है और अमित शाह से तो वे ’रेग्युलर टच’ में हैं। शीर्ष नेतृत्व शिपिंग सेक्रेटरी राजीव कुमार को यूपी का चीफ सेक्रेटरी बनाना चाहता है और योगी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के लिए एडिशिनल सेक्रेटरी सुनील अग्रवाल इनकी पसंद थे, अपनी लिस्ट के साथ जब नृपेंद्र योगी के पास पहुंचे तो योगी ने पलक झपकते मिश्र की लिस्ट को खारिज कर दिया। अपने प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर वे अवनीश अवस्थी को ले आए जो लोक गायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं। सूत्र बताते हैं कि योगी ने नृपेंद्र से साफ कर दिया है कि यूपी को उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता, चुनांचे यूपी में वही होगा जैसा योगी चाहेंगे, इसीलिए कोई उनके मामलों में टांग अड़ाने की कोशिश न करें। किस किस की टांग को टांग पाएंगे योगी!

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!