भगवा जड़ों में मट्ठा डाल सकते हैं योगी

January 22 2017


यूपी के हिंदू फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ अपनी ही पार्टी के कर्णधारों से बेतरह नाराज़ हैं, वे नाराज़ हैं कि पार्टी के टिकट वितरण प्रक्रिया में उनकी राय को कोई अहमियत ही नहीं दी जा रही है। यूपी की कम से कम 40 विधानसभा सीटों पर उनका अच्छा खासा असर है, सो उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी अपने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आमंत्रित करेगी और उनकी राय लेने की जहमत उठाएंगी, पर उन्हें इस बैठक में बुलाया ही नहीं गया, यहां तक कि फोन पर भी उनकी राय लेने की जरूरत नहीं समझी गई। सनद रहे कि इससे पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया था, जिससे नाराज़ होकर पहले ही दिन वे बैठक से चले आए थे। अब योगी को लग रहा है कि पार्टी के अंदर उनके राजनैतिक कैरियर को खत्म करने की यह एक साजिश है। योगी की हिंदू युवा वाहिनी का पूर्वी और पष्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छा खासा असर है, पहले भी जब वे अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से नाराज़ होते थे तो हिंदू महासभा के टिकट पर अपने उम्मीदवार खड़े कर देते थे, जिसका खामियाजा भाजपा को ही उठाना पड़ता था, देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या इस बार भी योगी यही करेंगे?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!