योगी का नैराश्य भाव

July 31 2016


गोरखपुर में पीएम की रैली के बाद पूर्वांचल के एक कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ पार्टी में अनमना सा महसूस कर रहे हैं। दरअसल गोरखपुर की रैली को लेकर पीएम ज्यादा खुश नहीं हुए, सूत्र बताते हैं कि मंच पर वहीं बैठे-बैठे उन्होंने यूपी के प्रभारी ओम माथुर से अपनी नाराज़गी जता दी, एक तो जिस ग्राउंड में रैली का आयोजन हुआ था वह काफी छोटा था और उसमें भी कायदे से भीड़ नहीं जुटी थी। सूत्र बताते हैं कि इस रैली में भीड़ जुटाने का जिम्मा योगी और सुनील बंसल के जिज्मे था। बंसल ने अपने हाथ झाड़ लिए और ठीकरा योगी के सिर फोड़ दिया। यूपी के भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने पीएम को सफाई देते हुए कहा-‘बारिश हो रही थी और इस समय किसान भी व्यस्त रहते हैं।’ कहते हैं इस पर मोदी ने दो-टूक कहा-‘मैं जमीन से जुड़ा व्यक्ति हूं, अगर बारिश हो रही है तो फिर किसान कैसे व्यस्त रह सकते हैं, वैसे भी बारिश सुबह 9 बजे रूक गई थी।’ इस रैली के अगले रोज योगी ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई और उस बैठक में वे किंचित भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि भाग्य से उन्हें सब कुछ मिला, वे बाबा गोरखनाथ पीठ के सर्वेसर्वा हैं, अब उन्हें ज्यादा की आस नहीं है। इसके बाद ही उनका बयान आया कि वे सीएम पद की रेस में नहीं हैं। इसी कड़ी में योगी ने अपने झांसी और आगरा के कार्यक्रम रद्द कर दिए, सुना है कि अब पार्टी में उन्हें मनाने के प्रयास जारी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!