योगी के डिप्टी दिल्ली में

August 02 2017


उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य क्या अगस्त के फेरबदल में मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं? सियासी जानकार इसकी दो प्रमुख वजह बता रहे हैं, एक तो अगर मौर्य यूपी में उप मुख्यमंत्री बने रहते हैं तो उन्हें लोकसभा की अपनी सदस्यता छोड़नी होगी। फिलवक्त मौर्य इलाहाबाद से लगे फूलपुर से भाजपा के सांसद हैं, भाजपा को खबर मिली है कि राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद बसपा नेत्री मायावती की नजरें भी फूलपुर लोकसभा क्षेत्र पर टिकी हैं, अगर मौर्य यह सीट छोड़ते हैं तो इसके बाद होने वाले उप चुनाव में मायावती भी अपना पर्चा यहां से दाखिल कर सकती हैं, चूंकि फूलपुर में दलित वोटरों की अच्छी-खासी तादाद है, चुनांचे यहां से किसी हल्के फुल्के भाजपा उम्मीदवार के लिए मायावती को पटकनी देना किंचित आसान नहीं होगा। सो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि मौर्या फूलपुर से सांसद बने रहे, बदले में उन्हें केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। मौर्या को लखनऊ से बेदखल करने की एक और वजह हो सकती है सूत्र बताते हैं कि इन दिनों सीएम योगी और उनके दरम्यान तलवारें खींची हुई है और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व लखनऊ में ऐसा कोई तमाशा नहीं चाहता है। सो मुमकिन है कि केशव को दिल्ली की ठौर पकड़नी पड़ जाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!