कारत पर भारी पड़े येचुरी

April 30 2018


पिछले दिनों सीपीएम की पार्टी कांग्रेस हैदराबाद में आहूत थी। इस बैठक में मार्क्सवादी पार्टी के दो दिग्गजों सीताराम येचुरी और प्रकाश कारत और उनके समर्थकों के बीच तलवारें खींच गई। पार्टी कांग्रेस में इस बात को लेकर बहस तेज थी कि आखिरकार पार्टी को लाइन कौन सी लेनी है येचुरी लाइन या कारत लाइन। एक वक्त तो इस बात को लेकर इतना हंगामा बरपा कि पंजाब से आए एक डेलीगेट ने वहीं धरना पर बैठ जाने की धमकी दे डाली। इस बीच पार्टी की एक नई आवाज उदय नरवेकर खड़े हुए और उन्होंने खम्म ठोंककर कहा कि ’मेरा दावा है कि पार्टी ने आने वाले सिर्फ तीन सालों तक ही अगर कारत लाइन को फॉलो किया तो इसका नाम सीपीएम से बदलकर सीपीआई रखना पड़ जाएगा।’ और फिर नरवेकर ने सीपीआई की नई परिभाषा से पर्दा उठाया- ’कम्युनिस्ट पार्टी इरिलीवेंट’ यानी फिर भारतीय राजनीति में हमारी पार्टी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। कहना न होगा कि इसके बाद पार्टी कांग्रेस में ’येचुरी लाइन’ को अपनाने का फैसला ले लिया गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!