यशवंत सिन्हा की पीएम बनने की ख्वाहिशें कुलांचे भर रही हैं |
February 20 2018 |
सियासत का दस्तूर भी निराला है, जिन लोगों को राजनीति के बियावां में भटकने के लिए छोड़ दिया जाता है उनके महत्वाकांक्षाओं के रंग भी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद फीके नहीं पड़ते। आज हम ऐसे दो बिसरा दिए गए दिग्गजों की बात करेंगे, जो खुद में अगला पीएम बनने का अक्स देख रहे हैं। पहले बात करते हैं भगवा बागी यशवंत सिन्हा की, उन्हें अगला पीएम बनाने की खातिर उद्योगपति व पूर्व सांसद कमल मोरारका के पृथ्वीराज रोड स्थित आवास पर मैराथन बैठकें हो रही हैं। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में स्वयं यशवंत सिन्हा, कमल मोरारका, शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व राजदूत केसी सिंह, पूर्व सांसद व पत्रकार संतोष भारतीय और आम आदमी पार्टी के चंद नेतागण शामिल रहते हैं। हर शाम सजने वाली इस बैठक में मोदी व शाह से नाराज़ असंतुष्टों को करबद्द आमंत्रित किया जाता है। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों ऐसी ही एक बैठक में बागी तेवरों से लैस भाजपा के एक लोकप्रिय सांसद ने भी शिरकत की। सांसद महोदय को उम्मीद थी कि बैठक का स्वरूप निहायत राजनैतिक होगा, पर वे यह देखकर हैरत में पड़ गए कि वहां मौजूद नेताओं के बीच चर्चा चल रही थी कि ’आज का खाना कौन मंगवाएगा? ड्रिंक्स का आयोजन किसके सौजन्य से होगा? आदि आदि।’ जब यह मामला निपट गया तो फिर चर्चा शुरू हुई कि मोदी को चुनौती देने के लिए यशवंत सिन्हा ही प्रधानमंत्री पद के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं, चुनांचे भाजपा से नाराज़ चल रहे एनडीए के साथियों से बात की जाए। केसी सिंह को जिम्मा मिला है कि वे ’अकाली दल’ और गैर एनडीए साथी ’आम आदमी पार्टी’ से बात करें। तो शत्रुघ्न सिन्हा को यह जिम्मा दिया गया है कि वे चंद्रबाबू नायडू से बात करें। बैठक में मौजूद उस भाजपा सांसद से पूछा गया-’बताइए, आप कौन से दल से बात कर सकते हैं?’ हैरत में पड़ गए इस सांसद ने स्वगत कथन में कहा-’पहले मैं अपने आप से बात कर लूं’। |
Feedback |