यह कैसी भक्ति?

January 18 2015


कोयला घोटाले की आंच की तीव्रता जिस मानिंद परवान चढ़ रही है, इसकी जद में आने वाले नेतागण कानूनी सहायता और बड़े वकीलों के साथ के बावजूद देवी-देवताओं की शरण में हैं। काशी से लेकर कामख्या तक में पूजा-पाठ के दौर जारी हैं। सूत्रों की मानें तो श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रफुल्ल पटेल और विजय दरदा की ओर से पूजा-पाठ अनुष्ठान के अलावा निरंतर जाप भी कराए जा रहे हैं। एक पूर्व मंत्री ने तो गाजीपुर के शिवजी के मार्कण्डेय महेश मंदिर में बगलामुखी का जाप भी करवाया है। सनद रहे कि इस मंदिर की बड़ी मान्यता है और इसे मनोकामना पूर्ण करने वाले मंदिर के रूप में जाना जाता है। सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने तो जेल योग से बचने के लिए एक नामचीन तांत्रिक के कहने पर लगातार दो महीने तक जेल में बनी रोटियां मंगवाकर खाई है। जब संकट में होता है इंसान, तब ही क्यों याद आते हैं भगवान?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!