…और अंत में

September 15 2015


नियमित कैबिनेट मीटिंग की समाप्ति के बाद मोदी सरकार की दो प्रमुख महिला मंत्रियों के वार्तालाप की एक बानगी देखिए, पहली मंत्री दूसरी से -‘इन दिनों आपका वज़न अचानक से बढ़ गया है, मेरी बेटी कह रही थी कि आप उम्र में भी मुझसे भी बड़ी दिखने लगी हैं जबकि हकीकत में आप मुझ से उम्र में कई वर्ष छोटी हैं।’ दूसरी महिला मंत्री (ठहाका लगाकर) – ‘दरअसल, मेरे उज्जैन वाले गुरूजी ने कहा है कि अगर मैं स्वयं की चिंता और मोह-माया छोड़ दूं तो मैं राजनीति में बहुत पावरफुल हो जाउंगी, इतना ही नहीं गुरूजी का तो यहां तक कहना है कि मेरे षरीर का वजन जितना बढ़ेगा, मेरा सियासी वजन भी उस अनुपात में बढ़ता चला जाएगा …।’ पहली मंत्री (विस्मय भाव से)-‘….. सो तो दिख रहा है, कभी अपने उज्जैन वाले गुरूजी से मुझे भी तो मिलवाइए।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!