क्या सुशांत सिंह को पद्म विभूषण मिलेगा?

September 13 2020


सुशांत सिंह राजपूत के नहीं रहने पर भी उनके लिए लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है, खास कर बिहार के लोगों में उनके लिए एक नया जुनून निकल कर सामने आया है, खालिस बिहारीपन की यह शिद्दत इतनी गहरी है कि केंद्रनीत भाजपा सरकार को इस बात का कहीं पहले इल्म हो गया था कि सुशांत की असमय मौत बिहार विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनेगी। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण देने की तैयारी कर रही है। 21 जनवरी को सुशांत का जन्मदिन आता है और नागरिक सम्मानों की घोषणा गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी के आसपास की जाती है। वैसे भी बिहार सरकार की अनुशंसा को अनुमोदित करते मोदी सरकार ने सुशांत की मौत का मामला सीबीआई को सौंप दिया है। सुशांत के माममे में रोज-ब-रोज नए खुलासे हो रहे हैं, रॉ के एक पूर्व खुफिया एजेंट एन के सूद का दावा है कि सुशांत की मौत का कनेक्शन डी कंपनी से है, जहां से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी, कहते हैं कि वे इन धमकियों से इतना डर गए थे कि कुछ रोज में ही उन्होंने अपने 50 सिम कार्ड बदल डाले।

कभी-कभी वे अपनी गाड़ी किसी सुनसान जगह पर पार्क कर देते थे और उसी में सो जाया करते थे। सूद सवाल उठाते हैं कि दो फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले सुशांत को नियमित रूप से डायरी लिखने की भी आदत थी और अगर उनके मन में आत्महत्या जैसा कोई बेतुका ख्याल आता तो वे कोई न कोई सुसाइड नोट भी अवश्य छोड़ते। सूद को सुशांत के फिल्ममेकर मित्र संदीप सिंह पर शक है कि उन्होंने सुशांत के नौकर के साथ मिल कर इस काम को अंजाम दिया है। सूद को यह भी शक है कि संदीप ही सुशांत से जुड़ी तमाम जानकारियां करण जौहर और सलमान खान से शेयर करते थे। सूद सलमान के अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्तों का भी खुलासा करते हैं। अब चूंकि मामला सीबीआई के पास है तो ऐसे किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले इंतजार करना ही श्रेयस्कर रहेगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!