क्या येचुरी की जगह लेंगी वृंदा?

June 05 2016


प्रकाश करात की बातों को शिरोधार्य करते हुए येचुरी ने बालकृष्ण पिल्लै को फोन लगाया, सूत्र बताते हैं कि पिल्लै की ओर से उन्हें ताकीद दी गई कि बेहतर होगा कि आप अभी अपना पद छोड़ दें नहीं तो पोलित ब्यूरो की अगली मीटिंग में उनका इस्तीफा मांगा जाएगा। कहते हैं कि येचुरी को इस बात की भनक पहले से थी कि करात गुट उनकी जगह वृंदा करात को अगला महासचिव बनाना चाहता है। सो, येचुरी ने भी साफ कर दिया कि वे कम से कम वृंदा के लिए कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, पार्टी चाहे तो किसी तटस्थ व्यक्ति को अपना लीडर चुन सकती है। येचुरी ने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि पार्टी की चुनावों में बुरी हार हुई है, हरकिशन सिंह सुरजीत के जमाने में भी पार्टी को कई पराजयों का मुंह देखना पड़ा था। सूत्र बताते हैं कि येचुरी ने एक बड़ा नैतिक निर्णय लिया है कि जब उनकी राज्यसभा की मियाद पूरी हो जाएगी तो वे दोबारा ऊपरी सदन में नहीं आएंगे, बस पार्टी के लिए काम करेंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!