बेटी सुप्रिया को लेकर क्यों चिंतित हैं पवार |
June 19 2023 |
पिछले दो महीनों में कम से कम दो बार राकांपा नेता ‘ारद पवार की मुलाकात गौतम अडानी से हुई है। वैसे भी पवार के थैलीशाहों के साथ पुराने रिश्ते रहे हैं, उनका अपना एक बड़ा आर्थिक साम्राज्य दूर-दूर तक फैला है। सो, जब विपक्षी दलों ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर इतना ‘ाोर मचा रखा था तो पवार ने अपनी केंचुल से बाहर आकर अपने साथी विपक्षी दलों की जेपीसी की मांग को खारिज कर दिया था यह उनके परम मित्र अडानी के लिए एक बड़ा अभयदान था। वैसे भी अडानी और पवार के रिश्ते कोई आज के नहीं हैं, यह रिश्ता 3 दशक पुराना है। पर सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने विदेश गए हुए हैं तो एक दिन यूं अचानक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने पवार उनके सरकारी आवास वर्षा क्यों पहुंच जाते हैं और इन दोनों नेताओं के दरम्यान एक घंटे से भी ज्यादा क्या बातचीत होती है? पवार जैसे ही शिंदे से मिल कर वापिस आते हैं वे डेढ़ घंंटे गौतम अदानी से मिलते हैं। सूत्रों की मानें तो पवार अपनी पुत्री सुप्रिया सूले को किसी भी भांति महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर काबिज देखना चाहते हैं चाहे वह भाजपा के सहयोग से हो या शिवसेना के, पवार का द्वार इसके लिए हमेशा खुला है। |
Feedback |