क्यों रूठे हैं चिराग पासवान?

July 12 2020


लोजपा नेता और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान इन दिनों रूठे-रूठे से हैं, उनकी नाराज़गी भाजपा और नीतीश दोनों से ही है। उन्हें लगता है कि भाजपा और जदयू में जो बड़ा भाई और छोटा भाई बनने की होड़ मची है, इससे लोजपा नज़रअंदाज हो रही है। चिराग की नाराज़गी का आलम यह है कि जब उनकी पार्टी के मुंगेर के जिलाध्यक्ष ने बयान दिया कि राजग में सब ठीक-ठाक चल रहा है, तो फौरन उस जिलाध्यक्ष की छुट्टी कर दी गई। चिराग चाहते थे कि राज्य की 12 विधान परिषद की सीटों में से कम से कम एक सीट उनकी पार्टी के हिस्से भी आए, पर नीतीश ने इनमें से 7 सीटें जदयू के लिए रख लीं और चिराग से कहा कि वह भाजपा से उनके कोटे की सीट मांगे। चिराग को नीतीश का रवैया समझ में आ गया। वे पहले से ही नीतीश से इस बात पर नाराज़ चल रहे थे कि वे
चाहते थे कि उनके 2 में से कम से कम एक विधायक को तो नीतीश अपने मंत्रिमंडल में शामिल करें, पर नीतीश ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!