कृष्ण गोपाल को क्यों जाना पड़ा?

July 28 2021


लंबे समय से संघ और भाजपा के बीच समन्वय का रास्ता तैयार करने वाले संघ के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल की यूं एक झटके में विदाई चौंकाने वाली है। संघ से जुड़े विश्वस्त सूत्र खुलासा करते हैं कि भाजपा के घोषित चाणक्य अमित शाह जब बंगाल चुनाव के फौरन बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने गए थे तो वहां कृष्ण गोपाल भी मौजूद थे। कहते हैं कृष्ण गोपाल ने भाजपा और सरकार के नंबर दो अमित शाह से कुछ अप्रिय सवाल पूछने का अदम्य साहस दिखाया। कृष्ण गोपाल का कहना था कि पिछले 4 सालों से संघ ने पश्चिम बंगाल में अपने को झोंक रखा था, संघ के स्वयंसेवकों ने बंगाल में कमल खिलाने के प्रयास में दिन-रात एक कर दिए थे, पर पार्टी हाईकमान के चंद गलत बोलों और चंद गलत फैसलों की वजह से वहां बाजी पलट गई। खास कर भाजपा हाईकमान ने टिकट बंटवारे में वहां काफी गलतियां कर दीं, चुन-चुन कर अन्य पार्टियों से भाजपा में आए लोगों को थोकभाव में टिकट बांटे गए। कहते हैं इस पर शाह ने उन्हें समझाना चाहा कि चुनावों में हार-जीत तो चलती रहती है, भाजपा यूपी और त्रिपुरा में इतनी बंपर जीत दर्ज कराएगी इसका इल्म किसको था, कहते हैं कृष्ण गोपाल बैठक बीच में ही छोड़ कर चले गए, स्वयं भागवत ने बीच-बचाव के प्रयास किए, पर बात बनी नहीं, जाते-जाते शाह ने संघ प्रमुख से बस इतना ही निवेदन किया कि ‘आप यूपी में समन्वय के लिए किसी और को देख लीजिए‘ और वहीं से कृष्ण गोपाल की बाजी पलट गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!