कौन बनेगा सीबीआई का नया मुखिया?

May 28 2023


सीबीआई के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल इसी महीने यानी मई में समाप्त हो रहा है, सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार ने भी मन बनाया हुआ है कि जायसवाल को आगे एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा, सो उनके उत्तराधिकारी की तलाश जोर-शोर से जारी है। माना जाता है कि इस वक्त रेस में तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं, इनमें से पहला नाम दिल्ली के वर्तमान पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा का है, जो तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अफसर हैं और उन्हें लगता है कि दिल्ली पुलिस में उनसे एक बाहरी की तरह सुलूक हो रहा है, सो उन्होंने यहां से जाने की इच्छा जताई है। दूसरा नाम मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना का चल रहा है, पर्यवेक्षक अब तलक इनकी दावेदारी को सबसे मजबूत बता रहे हैं। तीसरा नाम एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता का सुर्खियों में है, पर उनके बारे में माना जा रहा है कि ’रॉ’ प्रमुख सामंत गोयल उन्हें अपनी एजेंसी में ले जाना चाहते हैं। अभी हालिया दिनों में महाराष्ट्र के कई आईपीएस अधिकारियों को भी प्रमोशन मिला है, इनमें से एक अतुलचंद्र कुलकर्णी भी हैं जो इन दिनों ’रॉ’ में प्रतिनियुक्ति पर हैं। सीबीआई के अगले मुखिया के तौर पर इनका नाम भी रेस में बताया जाता है। एक थ्योरी और चल रही है कि ’इस बार सीबीआई का चीफ बनने का मौका उसी अफसर को मिलेगा जिसकी स्लेट क्लीन हो और जिन्होंने पहले कभी सीबीआई में काम नहीं किया हो,’ इस नाते तो संजय अरोड़ा का दावा सबसे मजबूत दिखता है, पर एक और सूत्र का दावा है कि सरकार ने एक तरह से सुधीर सक्सेना का नाम फाइनल कर रखा है बशर्ते उन्हें चयन समिति की हरी झंडी मिल जाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!