शाह की जगह कौन?

November 17 2015


अब सवाल उठता है कि अगर अमित शाह की रूखसती का फरमान जारी होता है तो फिर पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? वैसे भी भाजपा के अंदर यह एक मान्य परंपरा रही है कि उसका सिरमौर संघ ही तय करता आया है। अमित शाह को भी अध्यक्ष बनवाने में संघ करीबी नितिन गडकरी की एक महती भूमिका रही है। सूत्रों की मानें तो इस वक्त संघ के जेहन में बस दो ही नाम चल रहे हैं-राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी। सूत्र बताते हैं कि बिहार के चुनावी नतीजों के तुरंत बाद जब राजनाथ संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले तो उन्होंने अमित शाह को लेकर अपनी नाराज़गी भागवत से दर्ज करा दी, राजनाथ का कहना था कि पार्टी के अधिसंख्यक नेताओं की राय में शाह के साथ काम करना आसान नहीं। पर अगर शाह को जाना भी पड़ा तो कैंप मोदी राजनाथ की अध्यक्षीय पारी के लिए शायद ही सहमत हो, ऐसे में नितिन गडकरी एक सर्वमान्य चेहरा बनकर उभर सकते हैं। पर गडकरी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि गडकरी अपने मंत्रीय अवतार में खुश हैं, ना तो वे अपना विभाग छोड़ना चाहते हैं और ना ही संगठन की सेवा में जाना चाहते हैं। अगर गडकरी राजी नहीं हुए तो अगला नंबर जेपी नड्डा का लग सकता है। पर स्वयं मोदी अगले अध्यक्ष के तौर पर मनोहर पर्रिक्कर का चुनाव चाहेंगे, क्योंकि वे उनके लिए अमित शाह नंबर दो की भूमिका में आसानी से अवतरित हो सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!