कौन हैं कन्हैया के खेवैया?

February 23 2016


जेएनयू विवाद और वहां के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया के जमानत को लेकर मोदी सरकार ने अपनी रणनीति बदली है और अब वह इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहती। माना जा रहा है कि इससे आने वाले दिनों में कन्हैया की रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सूत्र बताते हैं कि पुलिसिया पूछताछ में कन्हैया ने जिन 10 छात्र-छात्राओं के नाम लिए हैं, उनमें प्रमुख वामपंथी नेता डी.राजा की बेटी अपराजिता का नाम भी शामिल है, चुनांचे सरकार के कर्णधारों को ऐसा लगता है कि संसद का बजट सत्र यूं सिर पर है, लिहाजा अगर अभी से इस मुद्दे पर लगाम नहीं लगाया गया तो कम्यूनिस्ट भी कांग्रेस के साथ मिलकर संसद का चलना मुश्किल कर देगी। सूत्र बताते हैं कि कन्हैया ने 9 फरवरी की घटना को परवान चढ़ाने वाले जो 10 विद्यार्थियों के नाम लिए हैं इसमें 6 छात्राएं शामिल हैं, चुनांचे इस कड़ी में अगर किसी लड़की की गिरफ्तारी होती है तो मामला और तूल पकड़ सकता है। जिसका फायदा वामपंथी दल बंगाल चुनावों में भी उठाना चाहेंगे। यही वजह है कि कन्हैया की जमानत को लेकर सरकार ने अपने तेवर किंचित ढीले कर दिए हैं, ऐसे में कन्हैया को जमानत मिलने की संभावनाएं और ज्यादा प्रबल हो गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!