राहुल से कहां हुई चूक?

July 26 2017


राहुल गांधी भी बिलावजह विवादों की चपेट में आ जाते हैं, कहां तो वे चीन के मुद्दे पर पीएम से खम्म ठोक कर सफाई मांग रहे थे, पर जब से चीनी राजदूत से उनकी मुलाकात के ऊपर पार्टी और उनके स्वयं के मंतव्य में विरोधाभास आया है, वे चहुं ओर से आलोचनाओं से घिर आए हैं। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि विवादों की इस चिंगारी को हवा देने में भारत स्थित चीन के राजदूत की भी उतनी ही अहम भूमिका है। सूत्र बताते हैं कि राहुल ने जब अपने घर चीन के राजदूत लू झाओई को चाय पर बुलाया तो उनकी जानकारी के बगैर उसी वक्त अपने घर भूटान के भारत स्थित राजदूत को भी आमंत्रित कर लिया। जब चीन के राजदूत राहुल से मिलने उनके घर पहुंचे तो वहां पहले से भूटान के राजदूत को मौजद पाकर एकदम से दंग रह गए। और कहते हैं कि 45 मिनट की यह तय शुदा मुलाकात मात्र 15 मिनट में सिमट कर रह गई। आम तौर पर भारत में अपनी राजनैतिक मुलाकातों की मीडिया से दूर रखने वाले चीनी राजदूत ने राहुल से हुई मुलाकात की फोटो जारी कर दी। मीडिया ने इसे लपक लिया। भूटानी राजदूत ने भी एक प्रेस नोट बनाकर उसे पारो भेज दिया। सूत्र बताते हैं कि दरअसल राहुल डोकलाम पर चीन और भूटान का नजरिया समझना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने 8 जुलाई को इन दोनों राजदूतों को एक साथ अपने घर चाय पर न्यौता भेजा, पर वे मौजूदा सियासी उबाल की तपिष मापने में चूक कर गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!