जब राहुल से मिले वरूण

May 03 2016


विदेश मंत्रालय की संसदीय कमेटी की बैठक में पिछले दिनों दो गांधी भाईयों राहुल व वरूण गांधी का आमना-सामना हो गया, दोनों ही गांधी इस कमेटी के सदस्य हैं, जिस कमेटी की अध्यक्षता शशि थरूर करते हैं, दोनों भाई गर्मजोशी से मिले और पार्टी लाइन से दीगर एक-दूसरे का हाल-चाल पूछा। फिर बैठक में मौजूद सदस्यों ने अपनी मंत्री सुषमा स्वराज के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई, इस पर बैठक में मौजूद डॉ कर्ण सिंह ने पूछा-‘अभी कितनी आयु है सुषमा जी की?‘ राहुल बेसाख्ता बोल पड़े-‘70-72 की होंगी,‘ इस पर भाजपा के यूपी से सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा-‘नहीं-66-67 से ज्यादा की नहीं होंगी, इस पर वरूण ने सबको सुधारा और कहा-‘ सुषमा जी, अभी मात्र 64 वर्ष की हैं।‘ इसके बाद राहुल गांधी उस मीटिंग से बाहर निकल सुषमा स्वराज को देखने ‘एम्स‘ जा पहुंचे, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है। और वह स्वस्थ होने की प्रक्रिया में हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!