जब सदन में भिड़ गए सांसद

February 07 2021


शुक्रवार को शुरू हुए संसद के बजट सत्र में कुछ अजीबो-गरीब नज़ारे देखने को मिले, जब 18 विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर रही थीं, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल संसद के अंदर ही तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए नारेबाजी करने लगे और अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाने लगे, बाद में उन्होंने अपना यह वीडियो मीडिया में भी जारी कर दिया। जब कि नियम के मुताबिक सदन में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी पर पाबंदी है, केवल राज्यसभा या लोकसभा टीवी ही अपने कैमरों का परिचालन सदन में कर सकता है। यह भी पहली बार दिखा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान भी सांसदों की आवाजाही जारी रही। गाजीपुर बॉर्डर पर जो कुछ हो रहा था उसको लेकर जाट सांसदों में पार्टी लाइन से इतर एक तरह की एकजुटता नज़र आई, वहीं हनुमान बेनीवाल पश्चिमी यूपी से भाजपा सांसद संजीव बालियान से भिड़ गए और उन दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं का माहौल भी दिखा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!