राहुल से मिलीं कनिमोझी

February 20 2018


राहुल गांधी अपनी नई नवेली अध्यक्षीय पारी को किंचित ज्यादा ही गंभीरता से ले रहे हैं। आसन्न आम चुनावों की आहटों को भांपते उन्होंने भी नेपथ्य के सन्नाटों को पढ़ने की आदत डाल ली है। पिछले दिनों वे द्रमुक नेत्री कनिमोझी से मिले, 2जी केस से बरी होने के बाद कनिमोझी भी इन दिनों एक बदले अवतार में नज़र आ रही हैं। पूरी बातचीत के दरम्यान कनिमोझी राहुल को यह सियासी पाठ कंठस्थ कराने की कवायद कर रही थीं कि कांग्रेस और राहुल को तमिलनाडु में गठबंधन के लिए स्टालिन के बजाए कनि से बात करनी चाहिए। इस बारे में कनिमोझी के अपने तर्क थे और अपने स्वांग। कनि का राहुल से कहना था कि इस वक्त वह, उनके एक अन्य भाई अलागिरि और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए.राजा साथ हैं। और इस तिकड़ी का द्रमुक राजनीति में ज्यादा प्रभाव है। कनि का कहना था कि उनका सेंट्रल तमिलनाडु, अलागिरी का दक्षिण तमिलनाडु में और ए.राजा का उत्तरी तमिलनाडु में खासा असर है। राहुल ने कनि की बातों को ध्यान से सुना, पर उनकी ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं आया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!