देवधर के खिलाफ क्यों है बिप्लब?

May 14 2018


’तेरा अहसास ही मेरी खामोशी है अगर, तेरे होने से ही मेरा होना है अगर, फिर क्या तू, फिर क्या मैं, सिर्फ हम दोनों हैं।’ पर त्रिपुरा में इस बार हम दोनों यानी वहां के मुख्यमंत्री बिप्लब देव और वहां के प्रमुख भगवा रणनीतिकार सुनील देवधर के बीच तलवारें खिंच गई है और यह लड़ाई इतनी बेकाबू हो गई कि तलवारों की टंकारें सोषल मीडिया पर भी सुनाई देने लगीं। जाने-अनजाने देवधर हर ऐसे कमेंट्स को लाइक करने लग गए थे जहां सरकार की खिंचाई हो रही थी। सबसे पहले अमित शाह ने देवधर को दिल्ली तलब कर डपटा-’यह क्या उल्टी गंगा बहा रहे हैं?’ फिर त्रिपुरा लौट कर देवधर ने अपने अकाऊंट के माध्यम से पिछले दो महीनों में सरकार ने जो अच्छे कार्य किए हैं उसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। वैसे ही जब सीएम कांफ्रेंस में बिप्लब दिल्ली आए तो पीएम ने उनके ऊट पटांग बयानों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी खूब क्लास लगाई। दरअसल, बिप्लब के मन का दर्द है कि देवधर उनकी जगह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुदीप राय बर्मन को त्रिपुरा का सीएम बनवाना चाहते थे पर संघ इसके लिए तैयार नहीं हुआ, संघ का साफ कहना था कि बिप्लब हमारा आदमी है और सुदीप कांग्रेस से आए हैं। संघ को लगता था असम में एक बार यह गलती हो चुकी है जब एजीपी से आए सोनोवाल को भाजपा ने असम का मुख्यमंत्री बना दिया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!