क्या होगा येदुरप्पा का? |
May 07 2018 |
कर्नाटक के लिंगायत नेता बीएस येदुरप्पा को भले ही मोदी व शाह ने अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा हो पर यह यक्ष प्रश्न अब भी लगातार बना हुआ है कि भाजपा के राज्य में चुनाव जीतने की सूरत में क्या वाकई सीएम की कुर्सी येदुरप्पा को मिलेगी? बिचारे येदुरप्पा ने अब तक सिर्फ एकदफा पीएम के साथ चुनावी स्टेज षेयर किया है, कहा जाता है कि फिर उन्हें मना हो गया है कि उन्हें पीएम के स्टेज पर सार्वजनिक रूप से नहीं दिखना है, ऐसी ही अघोषित आचार संहिता येदुरप्पा को अमित शाह ने भी सुना दी है कि उन्हें भाजपा अध्यक्ष के साथ मंच शेयर नहीं करना है, ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जिस नेता के साथ पीएम और पार्टी प्रेसिडेंट स्टेज शेयर करने से भी कतरा रहे हैं, अगर ऐसे में भाजपा को राज्य में जीत भी मिलती है तो क्या ये दोनों येदुरप्पा को सेंटर स्टेज पर बिठाएंगे? भाजपा के इतिहास में ऐसा पहले भी हो चुका है जब हिमाचल में सीएम पद के उम्मीदवार धूमल अपना ही चुनाव हार गए और उनके एक अनजाने से चेले को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया गया, झारखंड में अर्जुन मुंडा सीएम पद के उम्मीदवार थे, पर वे भी चुनाव हार गए और राज्य में कमान मिली एक अनजाने से रघुवर दास को। |
Feedback |