गृह, रक्षा सबसे अहम

May 18 2014


नितिन गडकरी ने अपनी नई अध्यक्षीय पारी के लिए सारा जोर लगा दिया है, समझा जाता है कि इस बाबत उन्होंने सबसे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत का मूक समर्थन हासिल किया, फिर वे राजनाथ से बात करने जा पहुंचे, सूत्र बताते हैं कि चंूकि आने वाले समय में छह राज्यों में अभी विधानसभा चुनाव होने हैं, सो राजनाथ मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के बजाए अपनी डेढ़ साल की शेष रह गई अध्यक्षीय पारी को ही पूरा करना चाहते हैं। पर अगर उन्हें गृह या रक्षा जैसा कोई अहम मंत्रालय दिया जाता है तो राजनाथ अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं। रही बात गडकरी की तो उन्होंने भी मोदी के समक्ष राजनाथ वाला फार्मूला दुहरा दिया है कि अगर उन्हें अध्यक्षीय पारी नहीं सौंपी जाती है तो फिर उन्हें भी गृह या रक्षा जैसे मंत्रालय ही सौंपे जाएं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!