पीएमओ है क्या बला, पूछ रही हैं निर्मला

July 10 2016


मोदी मंत्रिमंडल के ताज़ा फेरबदल से यह साफ हो गया है कि हर एक मंत्रालय पीएम और पीएमओ की कड़ी निगरानी में है और समय-समय पर संबंधित मंत्रालय के प्रोग्रेस की समीक्षा की जाती है। मिसाल के तौर पर पिछले दिनों वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण के विभागीय सचिव को पीएमओ से फोन आया कि पीएम बात करेंगे, हक्के-बक्के सचिव महोदय से स्वयं पीएम ने उनके विभाग से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण बातों की पड़ताल की और फोन रखते-रखते बोले-‘आता हूं कभी आपके मंत्रालय में।‘ पीएम के फोन रखते ही सचिव महोदय भागे-भागे मंत्री साहिबा के पास पहुंचे और उन्हें यह सारा वृत्तांत सुनाया। एक पल को निर्मला सीतारमण भी भौच्चक रह गईं और उन्हें यह जान कर कहीं और ज्यादा आश्चर्य हुआ कि पीएम ने उनके दफ्तर आने की बात कही है। सूत्र बताते हैं कि मंत्री महोदया से जब रहा न गया तो उन्होंने सीधे पीएमओ में फोन लगा दिया और यह जानना चाहा कि पीएम उनके मंत्रालय का विज़िट कब करने वाले हैं, फोन पर उनसे कहा गया कि ‘आप एक मिनट होल्ड करिए, साहब से पूछ कर बताता हूं।‘ 30 सेकेंड के अंदर जवाब आ गया, मंत्री साहिबा को बताया गया कि पीएम कह रहे हैं कि यह तो विभागीय सचिव और उनकी बातचीत है, इससे मंत्री का क्या लेना देना ? निर्मला सीतारमण को सारा माजरा समझ में आ गया और उन्होंने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देते हुए मामला यहीं रफा-दफा कर दिया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!