क्या है ललित मोदी का सच?

July 05 2015


जरूरी नहीं कि हर सुबह मुर्गे की बांग से हो, दबे पांव बिल्लियों की दबिष में सुबह की षाष्वतता तो कायम रहती है, पर मुर्गों की अस्मिता नहीं। लंदन के नाइट ब्रिज के कैडोजन स्क्वाॅयर स्थित ललित मोदी के उस तीन मंजिले बंगले में बड़े-बड़ों के कई राज दफ़्न हैं। सूत्र बताते हैं कि अगर ललित मोदी और ज्यादा घिरते हैं तो इसमें से कई राज से पर्दा उठ सकता है। इस इमारत के भूतल पर ललित मोदी ने अपना आॅफिस बनाया हुआ है, एक फ्लोर पर वे स्वयं रहते हैं, सबसे ऊपरी मंजिल पर वे अपने करीबी दोस्तों को ठहराते हैं, यदा कदा यहीं पर पार्टियां भी होती है। सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा लंदन के बुल्गारी होटल में साल के 365 दिन ललित मोदी के नाम पर एक आलीषन सुइट बुक रहता है, जिसमें भारत से आने वाले मित्रों को वे ठहराते हैं, जिनमें से ज्यादातर राजनीतिज्ञ, बड़े अफसर व पत्रकार षामिल होते हैं। भारत से लंदन जाने वाले कई सांसदों, राजनेताओं व मंत्रियों को वे आर्थिक रूप से मदद भी करते हैं। पिछले दिनों यूपीए षासन काल के एक प्रभावषाली मंत्री ने अपने कुछ खास विष्वस्तों के समक्ष यह चिंता जताई कि उन्हें षक है कि उनके लंदन प्रवास के दौरान उनकी सीडी बना ली गई है और आने वाले दिनों में इस सीडी को सार्वजनिक किया जा सकता है। भाजपा के कुछ सांसद जो ललित मोदी की मेहमान नवाज़ी का लुत्फ उठा चुके हैं, वे इंकार करते हैं कि मोदी के लंदन स्थित बंगले में कहीं कोई कैमरा लगा है, इनका मानना है कि ललित मोदी तो दोस्तों के दोस्त हैं, जो भारत से लंदन आने वाले हर भारतीय के लिए उतने ही मददगार हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!