खाड़ी देश भारत के नए मित्र

August 23 2015


मोदी की सफल अरब यात्रा के बाद से खाड़ी देश आशा भरी निगाहों से भारत की ओर देख रहे हैं, इन देशों की निगाहें भारत-पाक के एनएसए स्तर की वार्ता पर भी टिकी हुई थीं, यह वार्ता खटाई में पड़ती दिखाई दे रही है। खाड़ी देश इन दिनों यूं अचानक पाकिस्तान को लेकर बेहद सषंकित हो गए हैं और उनके खुफिया सूत्र संकेत दे रहे हैं कि पाकिस्तान इन देशों में कुछ गड़बडि़यां पैदा कर सकता है। वैसे भी खाड़ी देशों में पाकिस्तानियों की एक बड़ी आबादी बसर करती है, अकेले बहरीन पुलिस में दस हजार से ज्यादा पाकिस्तानी तैनात हैं, सऊदी अरब में तो एक अलग आर्मड ब्रिगेड है, तो वहीं ओमान में एफ-16 लड़ाकू विमानों के ज्यादातर पायलट पाकिस्तानी है, तो जोर्डन भी ऐसे ही कुछ समस्याओं से जूझ रहा है। वैसे भी अरब देशों में पाकिस्तानी फौजों की तैनाती पाक के विदेष नीति का एक अहम हिस्सा है, कई खाड़ी देशों मसलन सऊदी अरब, लीबिया, जाॅर्डन, इराक, ओमान, संयुक्त राश्ट्र अमीरात और कुवैत में पाकिस्तानी ट्रेनर की बड़े पैमाने पर मौजूदगी देखी जा सकती है, पाक रक्षा विषेशज्ञों की टीम भी इन देशों में अपना डेरा-डंडा जमाए रखती है। चुनांचे अब आतंकवाद के मुद्दे पर भारत को खाड़ी देशों में जबर्दस्त समर्थन मिलने की उम्मीद है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!