वडेट्टीवार का सियासी वार

October 08 2017


विजय वडेट्टीवार का नाम ध्यान होगा आपको, जनाब शिवसेना छोड़ कर कांग्रेस में आए हैं। पर जब इस दफे राष्ट्रपति पद के चुनाव में वोटिंग हुई तो विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार ने बकायदा शिकायत दर्ज कराई थी कि वडेट्टीवार ने 10 वोटों के साथ एनडीए उम्मीदवार कोंविद के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है। पर वडेट्टीवार की सफलताओं का कारवां बस आगे बढ़ता गया। पहले वे महाराष्ट्र में विपक्ष के डिप्टी लीडर बनाए गए, हालांकि यह कोई संवैधानिक पद नहीं है, बावजूद इसके इन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया गया। शायद इस पद पर रह कर राज्य मंत्री का दर्जा हासिल करने वाले ये देश के पहले नेता होंगे। ये मोहन प्रकाश के खासमखास में शुमार होते हैं। पर जब से सिंचाई घोटाले में इनका नाम आया है, जांच एजेंसियों, खासकर वे ईडी के निशाने पर आ गए हैं। पर वडेट्टीवार को अपनी पार्टी लाइन से इतर रिश्तों पर खूब भरोसा है कि कोई उनका बाल बांका नहीं कर सकता।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!